- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- धमकाते हुए वर्दीधारियों ने छीने 80...
धमकाते हुए वर्दीधारियों ने छीने 80 हजार रुपए - आरोप
डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना में पदस्थ 2 आरक्षकों पर लूट करने का आरोप लगाते हुए पीडि़त द्वारा आईजी, एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की माँग की गई है। उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई कर उन्हें यथाशीघ्र न्याय दिलाने की गुहार भी लगाई है। इस संबंध में आवेदक सुशील कुमार व उसके साथी ने एक लिखित शिकायत देकर बताया है कि बीते 14 अप्रैल को वह माढ़ोताल थाना क्षेत्र में स्थित अपने खाली प्लॉट में चल रहे निर्माण कार्य को देखने के लिए गए हुए थे। इस दौरान उसका मित्र दिलीप पटैल भी मौजूद था और वे लोग वहाँ बने टपरे में बैठकर श्रमिकों को कार्य का वेतन दे रहे थे। इसी बीच वहाँ माढ़ोताल के दो आरक्षक पहुँचे और जुआ एक्ट में फँसाकर जेल भेजने की धमकी देते हुए श्रमिकों को दिए जाने वाले 80 हजार 500 रुपए छीन लिए। इतना ही नहीं उन्होंने एक अन्य मित्र सोनू चौबे के एक्टिवा वाहन से भी 7500 रुपए निकालकर रख लिए। यह पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरा में भी देखी जा सकती है।
Created On :   20 April 2021 3:55 PM IST