2 लाख की रंगदारी नहीं देने पर चित्रकूट विधायक के आरपेटर को फोन पर मिली जान से खत्म करने धमकी 

Threatening to end Chitrakoot MLAs Raters life over phone for not giving Rs 2 lakh extortion
2 लाख की रंगदारी नहीं देने पर चित्रकूट विधायक के आरपेटर को फोन पर मिली जान से खत्म करने धमकी 
2 लाख की रंगदारी नहीं देने पर चित्रकूट विधायक के आरपेटर को फोन पर मिली जान से खत्म करने धमकी 

डिजिटल डेस्क  सतना। 2 लाख की फिरौती नहीं देने पर चित्रकूट के विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को जान से खत्म करने की धमकी दी गई है। नयागांव के थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि विधायक के कम्प्यूटर आपरेटर विजय शुक्ला की शिकायत पर मामले को जांच में लिया गया है। उन्होंने बताया कि कंम्प्यूटर आपरेटर के मोबाइल पर  शुक्रवार को रात 7 बजे के किसी अनजान शख्स ने कॉल कर  2 लाख की रंगदारी की मांग की। आरोप है कि रंगदारी नहीं देने पर विधायक को जान से खत्म कर देने  धमकी भी दी गई। बताया गया है कि आपरेटर को इससे पहले भी ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं।
 

Created On :   1 Aug 2020 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story