इंडियन ऑयल के मैनेजर को लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कर रही पूछताछ, और भी मामलों का हो सकता है खुलासा इंडियन ऑयल के मैनेजर को लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के व्हीकल हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार की देर रात युवक को चाकू अड़ाकर 12 हजार रुपए लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने िगरफ्तार किया है। आरोपियों का सुराग घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से लगा था। इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को िगरफ्तार कर लूट की रकम, बाइक और चाकू जब्त कर लिया है।
उल्लेखनीय है िक इंडियन ऑयल तेवर में मैनेजर ललित माझी ड्यूटी खत्म करने के बाद मड़ई स्थित अपने घर लौट रहे थे। अधारताल तीन पुलिया से होते हुए जैसे ही वे व्हीकल हनुमान मंदिर के पास पहुँचे तो पीछे से बुलेट सवार बदमाशों ने ललित की बाइक में लात मारकर उन्हें िगराकर चाकू अड़ाकर बैग छीन लिया था। बैग में दो हस्ताक्षरित चैक के अलावा 12 हजार रुपए नकद थे। देर रात ललित ने रांझी थाने पहुँचकर एफआईआर दर्ज कराई थी। घटना के बाद एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा के िनर्देश पर रांझी थाना प्रभारी िवजय परस्ते के साथ एक टीम ने जाँच शुरू की थी।
ऐसे आरोपियों तक पहुँची पुलिस
टीआई रांझी श्री परस्ते ने बताया िक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर लूट करने वालों की पहचान रोहित कोल, भारत बेन व रामकुमार सोंधिया के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो रामकुमार सोंधिया ने बताया िक वह साईं लस्सी सेंटर गोहलपुर तिराहा में काम करता है। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे ललित मांझी ने उसकी दुकान में लस्सी पैक कराने के बाद शराब के नशे में अपना बैग खोलकर दिखाते हुए कहा था िक मेरे पास बहुत पैसा है, मेरा बैग हमेशा नोटों से भरा रहता है। ये बात रामकुमार उर्फ नाटी ने सुन ली और अपने दोस्त भारत बेन व रोहित कोल को बुलाकर ललित का पीछा शुरू किया। व्हीकल हनुमान मंदिर के पास सुनसान जगह िमलने पर उन तीनों ने ललित को धक्का मारकर िगराया और चाकू अड़ाकर लूट लिया था। श्री परस्ते के अनुसार तीनों आरोपियों से लूट की रकम जब्त करने के बाद उनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

Created On :   10 April 2022 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story