दो पुलिसवाले समेत तीन आरोपी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Three accused including two policemen arrested taking bribe
दो पुलिसवाले समेत तीन आरोपी रिश्वत लेते गिरफ्तार
दो पुलिसवाले समेत तीन आरोपी रिश्वत लेते गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सड़क किनारे बिरयानी की दुकान लगाने वाले से 25 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दो पुलिस वालों समेत तीन आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। मामले में एक और पुलिसकर्मी की तलाश है। सभी आरोपी पुलिसकर्मी महानगर के धारावी पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। मामले की शिकायत करने वाले अब्दुल शाबिर शाह पेशे से इस्टेट एजेंट हैं। लेकिन इन दिनों धंदा मंदा होने के चलते उन्होंने धारावी के 90फीट रोड पर गाड़ी लगाकर बिर्यानी, पुलाव बेंचना शुरू कर दिया। लेकिन शाह के पास एक शख्स पहुंचा और उसने कहा कि अगर उन्हें धंधा करना है तो पुलिसवालों को 36 हजार रुपए की रिश्वत देनी पड़ेगी। उसने बताया कि ये रुपए धारावी पुलिस स्टेशन में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को बांटे जाएंगे। शाह को पुलिस स्टेशन के एक केबिन में बुलाकर पुलिसवालों ने मोल भाव किया और उन्होंने रिश्वत कम करने की मांग की तो आरोपी 25 हजार रुपए लेकर उन्हें फास्टफूड की गाड़ी लगाने की इजाजत देने को तैयार हो गए। लेकिन शाह ने मामले की शिकायत एसीबी से कर दी। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और घूस ले रहे पुलिस नाईक संजय तलेकर, पुलिस सिपाही मुकुंद शिंदे और प्रतीक मेहेर नाम के आरोपियों को दबोच लिया। मामले में संदीप राणे नाम के एक और पुलिसकर्मी की तलाश की जा रही है जो फिलहाल फरार है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। 

केक की दुकान पर रखवाई रिश्वत

पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपियों ने चालाकी दिखाई थी और शिकायतकर्ता को पुलिस स्टेशन के सामने मौजूद केक की दुकान पर मेहेर को रिश्वत की रकम सौंपने को कहा। लेकिन एसीबी की टीम ने आरोपियों को दबोच लिया।
 

Created On :   19 Jan 2020 9:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story