चलन से बाहर हुए पुराने नोट बदलवाने आए तीन धराए, 26 लाख जब्त

Three arrested with 26 lakhs rupees of old Currency to replace
चलन से बाहर हुए पुराने नोट बदलवाने आए तीन धराए, 26 लाख जब्त
चलन से बाहर हुए पुराने नोट बदलवाने आए तीन धराए, 26 लाख जब्त

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। क्राईम ब्रांच के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिंसी पुलिस थाना क्षेत्र के कटकट गेट इलाके में सोमवार रात तीन युवकों को हिरासत में लिया। उनसे चलन से बाहर हुए 500 और 1000 रुपए के 25 लाख, 80 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। एसीपी डॉ नागनाथ कोड़े ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रिक्शा (एमएच 20 बीटी 9760 ) में शेख मोइन शेख मुनीर (35, कांचनवाड़ी), सैयद अजहरोद्दीन सैयद अहमद (37, इंदिरानगर), शेख उमर शेख गुलाम नबी (37, जाधववाड़ी) चलन से बाहर हुए नोट बदलवाने के लिए कटकट गेट परिसर में आने वाले हैं। सूचना के आधार पर अपराध शाखा टीम ने जाल बिछाया।

Created On :   21 Jan 2020 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story