- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- चलन से बाहर हुए पुराने नोट बदलवाने...
चलन से बाहर हुए पुराने नोट बदलवाने आए तीन धराए, 26 लाख जब्त
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। क्राईम ब्रांच के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिंसी पुलिस थाना क्षेत्र के कटकट गेट इलाके में सोमवार रात तीन युवकों को हिरासत में लिया। उनसे चलन से बाहर हुए 500 और 1000 रुपए के 25 लाख, 80 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। एसीपी डॉ नागनाथ कोड़े ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रिक्शा (एमएच 20 बीटी 9760 ) में शेख मोइन शेख मुनीर (35, कांचनवाड़ी), सैयद अजहरोद्दीन सैयद अहमद (37, इंदिरानगर), शेख उमर शेख गुलाम नबी (37, जाधववाड़ी) चलन से बाहर हुए नोट बदलवाने के लिए कटकट गेट परिसर में आने वाले हैं। सूचना के आधार पर अपराध शाखा टीम ने जाल बिछाया।
पाबंदी के सवा तीन साल बाद नोट मिलने से आश्चर्य
8 नवंबर, 2016 को 500 और एक हजार रु के नोटों पर बैन लगाया गया था। तीन साल से अधिक समय बीतने के बावजूद अब तक 500 और एक हजार रु के नोट मिलने से आश्चर्य जताया जा रहा है। अहम सवाल यह हैं कि तीनों युवकों के पास इतने बड़े पैमाने पर नोट आए कहां से और यह नोट किसे देने वाले थे, इनका सरगना कौन हैं। इससे पूर्व भी कई आरोपियों को पुराने नोटों के साथ पुलिस ने हवालात भेजा है। कार्रवाई पुलिस आयुक्त चिंरजीव प्रसाद, डीसीपी मीना मकवाना, एसीपी डॉ नागनाथ कोड़े, एपीआई घनशाम सोनवणे के मार्गदर्शन में एपीआई गौतम वावले, एएसआई शेख नजीर, रामदास गायकवाड़, हवलदार सतीश जाधव, चंद्रकांत गवली, सुधाकर राठोड़, सुधाकर मिसाल, रवींद्र खरात, आनंद वाहूल मौजूद थे.
तीनों आरोपियों के आते ही उसके सामने गाड़ी लगाकर पुलिस ने उन्हें रोका, तभी तीनों रिक्शा छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें तत्काल पकड़कर हिरासत में लिया। इस दौरान एक आरोपी और एक एपीआई गिरने से घायल हुए हैं। आरोपियों के पास से रुपयों से भरी थैली बरामद की गई। थैली में चलन से बाहर हुए एक हजार के 980, पांच सौ के 32 सौ नोटों को मिलाकर कुल 25 लाख, 80 हजार रुपए थे। तीनों को अपराध शाखा कार्यालय ले जाकर पूछताछ के बाद आगे के कार्रवाई के लिए जिंसी पुलिस के हवाले किया गया, जहां तीनोंं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा के पीआई मधुकर सावंत ने बताया कि बाद में तीनों को नोटिस देकर छोड़ा गया। न्यायालय के आदेश से आगे की जांच की जाएगी।
Created On :   21 Jan 2020 8:58 PM IST