16 करोड़ की ड्रग्स के साथ तीन गिरफ्तार

Three arrested with drugs worth 16 crores
16 करोड़ की ड्रग्स के साथ तीन गिरफ्तार
मुंबई 16 करोड़ की ड्रग्स के साथ तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  पुलिस की अपराध शाखा ने 16 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की नशे की खेप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर एंटॉपहिल इलाके से दबोचा गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम इमरान जलोरी, अमजद खान और आसिफ अली अरब है। अपराध शाखा की यूनिट एक को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग एंटॉपहिल के एसएमडी रोड पर कुछ लोग नशे की खेप के साथ आने वाले हैं। एपीआई प्रशांच गावडे की अगुआई में कल्पक स्टेट के पास पुलिस ने बुधवार रात साढ़े नौ बजे के करीब जाल बिछाकर तीन आरोपियों को दबोचा। आरोपियों के पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 16 किलो 100 ग्राम मेथक्युलॉन नाम का ड्रग्स मिला। बरामद ड्रग्स की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 16 करोड़ 10 लाख रुपए है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी नशे के बड़े कारोबार का हिस्सा है। उनसे पूछताछ के जरिए दूसरे आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।  

Created On :   13 Jan 2022 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story