44 हजार की शराब के साथ तीन गिरफ्तार, ट्रेवलर वाहन जब्त

Three arrested with liquor worth 44 thousand, Traveler vehicle seized
44 हजार की शराब के साथ तीन गिरफ्तार, ट्रेवलर वाहन जब्त
44 हजार की शराब के साथ तीन गिरफ्तार, ट्रेवलर वाहन जब्त

डिजिटल डेस्क सतना। कोटर पुलिस ने 18 पेटी शराब से लोड़ ट्रेवलर वाहन को पकडऩे के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल को शनिवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन क्रमांक एमपी 36 टी- 0628 (जिसमें मर्सडीज लिखा है) बिरसिंहपुर की तरफ से शराब की बडी खेप लेकर आ रहा है, लिहाजा बिरसिंहपुर तिराहे पर ही नाकाबंदी कर वाहन को रोक दिया गया, जिसमें आरोपी कुलदीप पाठक पुत्र स्व. राजेन्द्र पाठक 39 वर्ष, प्रदीप कुमार मिश्रा पुत्र सत्यनारायण मिश्रा 27 वर्ष और रामबहोरी मल्लाह पुत्र कमला मल्लाह 32 वर्ष निवासी जैतवारा सवार थे। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें 18 कार्टून के अंदर 808 पाव मसाला व प्लेन शराब लोड़ मिली, जिसकी कीमत 44 हजार रुपए थी। आरोपियों के पास शराब परिवहन के कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कायमी की गई। पुलिस ने मदिरा के साथ 20 लाख का वाहन भी जब्त किया है। आरोपियों को रविवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में एएसआई राजमणि पटेल, बाबूलाल रावत, मो. इदरीश खान, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिंह, आरक्षक अनिल पांडेय, राजकुमार गिरि, दिलीप यादव और वीरेन्द्र शुक्ल शामिल थे।
55 लीटर कच्ची शराब के साथ बाइक सवार को पकड़ा—-
उधर जसो पुलिस ने अवैध शराब के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी पवनराज को रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की बिना नंबर की बाइक में एक व्यक्ति शराब लेकर पहाड़ी की तरफ से भटवा रहिकवारा की ओर जा रहा है, तब पीछा करते हुए रहिकवारा के पास बाइक को रोककर तलाशी ली गई तो बोरी के अंदर रखी ट्यूब में 55 लीटर हाथ भ_ी शराब भरी मिली, जिसकी कीमत 16 हजार 500 रुपए थी। पूछताछ में आरोपी अजय सिंह पासी पुत्र देवीराम सिंह 41 वर्ष निवासी पतरौंधा- कोनी थाना नागौद ने जुर्म स्वीकार कर लिया। उसके कब्जे से 65 हजार की बाइक भी जब्त की गई। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ आरक्षक नवीन चतुर्वेदी, अजय विश्वकर्मा और राहुल दुबे शामिल थे।
 

Created On :   31 March 2021 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story