- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- घर के बरामदे में खड़ी तीन बाइक...
घर के बरामदे में खड़ी तीन बाइक फूंकी, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत राजेन्द्र नगर गली नम्बर 9 में एक घर के बरामदे में खड़ी तीन बाइक को अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना से कालोनी में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस ने कायमी कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एनडी दास के मकान में कई लोग किराए पर रहते हैं। जिनकी गाडिय़ां बरामदे में खड़ी होती है। देर रात तक किराएदारों के आने जाने का सिलसिला चलता रहता है। इस बजह से गेट पर ताला नहीं लगाया जाता। इसी बात का फायदा उठाकर गुरुवार -शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाशों ने अंदर घुसकर बाइक चोरी करने का प्रयास किया । लेकिन जब लाक नहीं खोल पाए तो किसी गाड़ी से पेट्रोल निकालकर तीनों बाइक पर छिड़कने के बाद आग लगा दी।
तब मचा हड़कंप
शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे पहली मंजिल पर रहने वाले अश्वनी सेन पुत्र रामबहोरी 27 वर्ष निवासी कल्हारी थाना सिंहपुर की नीद खुली तो आग लगने की बात पता चली। तब उसने शोर मचाकर मकान मालिक व अन्य किरायेदार को भी उठा लिया। साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड में खबर कर दी। सभी लोगो ने एकजुट होकर किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक तीन गाडिय़ां खाक हो चुकी थी।
इनकी बाइक जली
इस घटना में अश्वनी की बाइक क्रमांक एमपी 19 एमक्यू 3304 के अलावा जनपद पंचायत नागौद में उपयंत्री योगेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह 31 वर्ष निवासी नौगांव-छतरपुर की बाइक क्रमांक एमपी 16 एमडी -7338 और नगर परिषद अमरपाटन में उपयंत्री प्रशांत पांडेय पुत्र यज्ञदत्त 25 वर्ष निवासी परसवाही थाना अमरपाटन की बाइक क्रमांक एमपी 19 एमपी 5627 जलकर खाक हो गयी। इसके साथ ही एनडी दास के घर के सामने का हिस्सा भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया। चोरी की भूमिका के अलावा रंजिश के चलते आग लगाने की आशंका को खारिज नहीं किया।
.jpeg)
Created On :   17 Feb 2018 3:01 PM IST