तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 12 हुए डिस्चार्ज

Three corona positive patients found, 12 discharged
तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 12 हुए डिस्चार्ज
तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 12 हुए डिस्चार्ज


डिजिटल डेस्क जबलपुर - मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर लैब से आज मिली 89 सेम्पल की रिपोट्र्स में तीन व्यक्तियों को पॉजिटिव पाया गया है । इनमें एक 25 वर्ष,एक 30 वर्ष और एक 32 वर्ष का पुरुष शामिल है । वहीं कोरोना से स्वस्थ हुए 12 व्यक्तियों को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है । नई गाईडलाइन के अनुसार डिस्चार्ज किए गए इन व्यक्तियों को अगले सात दिन के लिये सुखसागर स्थित क्वारेन्टीन सेंटर भेजा गया है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब तक मिले 212 कोरोना संक्रमितों में से 141 स्वस्थ हो चुके हैं ।
पॉजिटिव पाये गये प्रकरण में साउथ मिलौनीगंज , वीरेन्द्र तेली की गली निवासी 25 वर्षीय युवक , गंजखमरिया थाना कटंगी निवासी 30 वर्षीय प्रवासी मजदूर जो अहमदाबाद से 22 मई को कटंगी पहुंचा था तथा 32 वर्षीय आरपीएसएफ का कांस्टेबल जो  यहाँ आरपीएसएफ बैरक में रहता है 16 मई को कटनी से जबलपुर आया था तथा बुखार आने पर रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती था ।
 पॉजिटिव पाये गये प्रकरण में साउथ मिलौनीगंज , वीरेन्द्र तेली की गली निवासी 25 बर्षीय युवक , गंजखमरिया थाना कटंगी निवासी 30 बर्षीय प्रवासी मजदूर जो अहमदाबाद से 22 मई को कटंगी पहुंचा था तथा 32 बर्षीय आरपीएसएफ का कांस्टेबल जो  यहाँ आरपीएसएफ बैरक में रहता है 16 मई को कटनी से जबलपुर आया था तथा बुखार आने पर रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती था , शामिल हैं ।

Created On :   24 May 2020 11:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story