- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा जिले में डूबने से तीन लोगों...
भंडारा जिले में डूबने से तीन लोगों की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिले की विभिन्न तहसीलों में हुई अलग-अलग घटनाओं में डूबने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई। जिले के वरठी थानांतर्गत क्षेत्र के मोहगांव स्थितसुर नदी के तट पर सोमवार सुबह 10 बजे के दौरान युवक डूब गया। मोहगांव देवी निवासी विलास लेंडे (28) अपने मित्र धीरज लेंडे (28) के साथ सुर नदी पर तैरने गया हुआ था। पानी का अनुमान न होने से विलास डूब गया और उसकी मृत्यु हो गई।
साकोली तहसील अंतर्गत ग्राम सेंदुरवाफा के झेंडा चौक निवासी प्रभुदास पोपटू चौधरी (65) की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। रविवार 19 अप्रैल को अपनी भैंसे चराने वह नवतलाव परिसर में गया था। भैंसों को पानी से निकालते समय वह डूब गया। इसी प्रकार सिहोरा तहसील अंतर्गत ग्राम मच्छेरा निवासी विवेक लखपति गजभिये (30) रविवार 19अप्रैल को दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित बांध पर तैरने गया था जहां डूबने से उसकी जान चली गई।
Created On :   20 April 2020 10:09 PM IST