तीन दर्जन अस्पतालों को जनरेटर के साथ विद्युत सप्लाई दुरुस्त रखने नोटिस

Three dozen hospitals notice maintenance of power supply with generators
तीन दर्जन अस्पतालों को जनरेटर के साथ विद्युत सप्लाई दुरुस्त रखने नोटिस
तीन दर्जन अस्पतालों को जनरेटर के साथ विद्युत सप्लाई दुरुस्त रखने नोटिस

बिजली कंपनी ने शहर के अधिकांश अस्पतालों को कोविड सेंटर बनाने के बाद पावर सिस्टम की जाँच की
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर सिटी सर्किल क्षेत्र में संचालित हो रहे निजी अस्पतालों की आकस्मिक जाँच अभियान प्रारंभ किया गया है। इस जाँच के दौरान बिजली अधिकारियों द्वारा अस्पतालों के पावर सिस्टम की जाँच की जा रही है और जहाँ कहीं भी कमी पाई जा रही है उनमें सप्लाई दुरुस्त करने के नोटिस जारी किए गए है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से अस्पतालों में बिजली सिस्टम की जाँच कराई जा रही है। इस जाँच में यह बात तक सामने आई है कि कुछ अस्पतालों द्वारा 50 किलोवाट लोड स्वीकृत कराया गया है और वर्तमान में 100 किलोवाट तक उपयोग कर रहे हैं। लोड बढऩे से अस्पताल की सप्लाई गड़बड़ा रही है। इसके बाद लगातार करीब तीन दर्जन अस्पतालों को नोटिस देकर पावर सिस्टम दुरुस्त करने कहा गया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में विद्युत सप्लाई बाधित न हो। अगर किसी कारणवश विद्युत सप्लाई प्रभावित होती है तो अस्पताल में विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जनरेटर की स्थापना, रख-रखाव सुनिश्चित करें। जिसमें भार जैसे लाइट, पंखे एवं लाइफ सेविंग उपकरणों का कम भार डालकर आवश्यक सप्लाई सुनिश्चित करें। 

********** अस्पतालों को नोटिस देकर जनरेटर दुरुस्त करने के साथ ही हर वक्त एक इलेक्ट्रिक टेक्नीकल स्टाफ की मौजूदगी रखने और विद्युत निरीक्षक व सुरक्षा प्रशासन कार्यालय से जनरेटर स्थापना का प्रमाण पत्र लेने कहा गया है।
हिमांशु अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता
 

Created On :   6 May 2021 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story