- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ओवरलोड बस पलटी, 3 दर्जन घायल, आठ...
ओवरलोड बस पलटी, 3 दर्जन घायल, आठ गंभीर

डिजिटल डेस्क, सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत मझगवां के पास ओवरलोड बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 3 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनमें से 8 की हालत गंभीर थी। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक एमपी 19 पी ओ - 522 रीवा से गोविंदगढ़ के रास्ते मुकुंदपुर होते हुए अमरपाटन आती है। बुधवार दोपहर को साढ़े 12 बजे लगभग 75 सवारियां लेकर जब मझगवां गांव के पास पहुंची तो तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने डायल 100 पर खबर दी तब तक आसपास के ग्रामीण भी पहुंच गए। वहीं कुछ यात्री अपने आप बाहर आ गए और अंदर फंसे लोगों को निकालने में लग गए। लगभग 1 घंटे की कोशिशों के बाद सभी को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन लाया गया ,जहां 30 लोगों को मामूली चोटों के चलते भर्ती कर उपचार शुरू किया गया, जबकि 8 को 108 एंबुलेंस से सतना रेफर कर दिया गया।
सवारियों की मजबूरी का फायदा
बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते पर चलने वाली बस अक्सर ओवरलोड रहती है। यहां सवारी गाड़ियों की कमी का फायदा उठाकर यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जाता है।पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
ये हैं गंभीर घायल
गंभीर घायलों में सन्नेही निवासी राम मित्र पुत्र सोमनाथ विश्वकर्मा 55 वर्ष, उनकी पत्नी कुसुम कली 50 वर्ष ,अंबर दुबे 32 वर्ष निवासी नई बस्ती, गुडिय़ा साकेत पति हरिलाल 45 वर्ष, निवासी मजगामा अमला लोनी पति नागेश्वर 26 वर्ष निवासी पोडी खुर्द, राधिका बाई साकेत 46 वर्ष निवासी ताला और भागवत कुशवाहा पुत्र पुत्र अंगद 65 वर्ष निवासी लोखरी शामिल है जिन्हें सतना लाया गया है।
Created On :   30 Jan 2019 5:07 PM IST