- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तीन सौ को जेल, 87 दुकानों को किया...
तीन सौ को जेल, 87 दुकानों को किया गया सील - लॉकडाउन का उल्लंघन करने व मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किए गये लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह 6 बजे से देर रात तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में बेवजह सड़क पर घूमने वाले 3 सौ लोगों को पकड़कर अस्थायी जेलों में बंद किया गया। वहीं दुकान खोलकर भीड़ जमा करने पर 87 दुकानों को सील किया गया। सूत्रों के अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में कोतवाली पुलिस ने निवाडग़ंज में किराना दुकान संचालक रिषभ जैन, उखरी में कोमल सोनकर, हनुमानताल में भागचंद टेकवानी, ग्वारीघाट में गोपाल सुनेजा, भेड़ाघाट में शुभम पटैल आदि दुकान संचालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गये हैं। इसी तरह ओमती व लार्डगंज में 3-3, बेलबाग, सिविल लाइन में 2-2, संजीवनी नगर में 3, गोराबाजार में 7 दुकान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पौने 3 लाख जुर्माना वसूला
इसी तरह बिना मास्क लगाए वाहन लेकर घूमने वाले 2672 लोगों से पूछताछ कर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर 2 लाख 70 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया। इसी तरह बिना मास्क लगाए दुकान संचालित करने वालों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गयी है।
थाना क्षेत्रों के भ्रमण पर निकले एसपी
लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने शहर भ्रमण किया। इस दौरान वे घमापुर चौक, भानतलैया, रद्दी चौकी, दमोहनाका, रद्दी चौकी होते हुये अधारताल तिराहा तथा थाना केंट क्षेत्र में पेंटीनाका, टीआई क्रॉसिंग, बंदरिया तिराहा, शक्ति नगर पहुँचे और चौराहों में लगी व्यवस्था का जायजा लिया एवं चैकिंग प्वाइंटों पर कुछ समय तक रुककर आने-जाने वाले लोगों से स्वयं पूछताछ की तथा बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
Created On :   7 May 2021 4:50 PM IST