एनएच पर सड़क हादसे में दो चचेरे भाईयों समेत तीन की मौत 

Three including two cousins died in a road accident on NH
 एनएच पर सड़क हादसे में दो चचेरे भाईयों समेत तीन की मौत 
 एनएच पर सड़क हादसे में दो चचेरे भाईयों समेत तीन की मौत 

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत मौहारी कटरा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चचेरे भाईयों समेत तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। टीआई मनोज सोनी ने बताया कि रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा निवासी सोनू कोल पुत्र चुनुआ कोल 25 वर्ष और उसका चचेरा भाई अमर कोल पुत्र बुद्धसेन कोल 19 वर्ष, अपने रिश्तेदार रमेश रावत पुत्र रामस्वरुप 29 वर्ष निवासी भडऱा थाना ताला के साथ बाइक में सवार होकर शुक्रवार तकरीबन 4 बजे कर्रा जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मौहारी कटरा के पास पहुंचे तभी पीछे से कोई वाहन टक्कर मारने के बाद तीनों को रौंदते हुए भाग निकला। इस भीषण हादसे में तीनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जिसकी सूचना किसी राहगीर ने डायल 100 पर दी तो पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और मृतकों के शव मरचुरी भेजकर उनके पास मिले फोन व परिचय पत्रों से पहचान के प्रयास में जुट गई। शिनाख्त होते ही परिजनों को खबर देकर अमरपाटन बुलाया गया, जहां उनकी मौजूदगी में शवों के पोस्टमार्टम कराए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सोनू और अमर गुरुवार दोपहर को बाइक से भडऱा गए थे, जहां रमेश को साथ लेकर रिश्तेदारी में घूमने के बाद देर रात गांव लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने तीनों को चपेट में लेने वाले वाहन की तलाश शुरु कर दी है। 
बस की ठोकर से बाइक सवार मृत्यु, एफआईआर को लेकर परिजन ने रोका शव का पीएम
जैतवारा थाना अंतर्गत जैतवारा थाना प्रभारी नागेश्वर मिश्रा ने बताया कि 38 वर्षीय नत्थू उर्फ गणेश प्रसाद कुशवाहा निवासी कंचनपुर थाना कोठी अपनी बाइक से गुरुवार रात तकरीबन पौने 8 बजे जैतवारा से गांव लौट रहा था,इस दौरान जैसे ही लगना नदी के पास पहुंचा तो सामने से आ रही बस क्रमांक एमपी 19 पी-0669 ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी समेत सड़क पर गिरकर युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। यह देखकर दूसरी बाइक पर पीछे चल रहे मनभरण कुशवाहा ने तुरंत डायल 100 पर सूचना दी और नत्थू को एफआरवी से आनन-फानन कोठी अस्पताल ले गया,जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया और शव को मरचुरी में रखवा दिया। 
 

Created On :   19 Dec 2020 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story