- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नए लुक में नजर आएगा स्टेशन 2 जुलाई...
नए लुक में नजर आएगा स्टेशन 2 जुलाई से चालू होंगी तीन इंटरसिटी ट्रेनें
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर से चलने वाली 3 जोड़ी इंटरसिटी ट्रेनें तथा जबलपुर-अमरावती ट्रेन को 2 जुलाई से पुन: प्रारंभ किया जा रहा है, इनके साथ ही जबलपुर स्टेशन के डेवलपमेंट का कार्य भी जल्द ही पूरा होने वाला है। जिससे यह स्टेशन पूरे जोन में एक प्रमुख स्टेशन के रूप में नजर आएगा। इस आशय की जानकारी डीआरएम संजय विश्वास ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा में दी।वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस वार्ता में श्री विश्वास ने बताया कि जबलपुर से नागपुर होकर अमरावती जाने वाली जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस सहित जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी, जबलपुर से अंबिकापुर तथा जबलपुर-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस को मंडल ने 2 जुलाई से पुन: प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के चलने से ग्रामीण अंचलों के लोगों को बहुत लाभ होगा, साथ ही अपडाउन और चिकित्सा के लिए नागपुर जाने वाले लोग भी इससे लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि जबलपुर मंडल द्वारा 4 जोड़ी पैसेंजर गाडिय़ों के बदले में मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मुख्यालय को पत्र लिखा गया है और जल्दी ही मेमू ट्रेन भी इस मंडल में नजर आएगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सलैया, असलाना तथा पटवारा स्टेशनों पर पैदल पुल का निर्माण किया गया है, इसके साथ ही मालखेड़ी बीना, रीठी हरदुआ तथा न्यू कटनी जंक्शन से कटनी खुर्द के बीच रेलवे लाइन पर एनआई कार्य के तहत डबल रेल लाइन बिछाने का कार्य किया गया है। इसी तरह कटनी सिंगरौली खंड पर ऑनलाइन मैनेट्रिंग ऑफ रोलिंग स्टॉक की स्थापना की गई है, जिसके द्वारा रेलगाडिय़ों के व्हील की खराबी का निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया िक बेटिकट यात्रा करते एक लाख से अधिक यात्रियों को पकड़कर उनसे 8 करोड़ 70 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया।
बुक एण्ड बैगेज भी शुरू होगा
रेल मंडल द्वारा एक नई योजना बुक एण्ड बैगेज भी शुरू की जा रही है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने घर से रेलवे के नंबर पर फोन करके अपने बैग व लगेज को कहीं भी भेजने के लिए रेलवे के सुपुर्द कर सकता है। पत्रकारवार्ता में अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   1 July 2021 2:50 PM IST