- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- एक्सयूवी और बाइक की सीधी भिड़ंत में...
एक्सयूवी और बाइक की सीधी भिड़ंत में अधेड़ सहित तीन की मौत ,कुत्ते को बचाने में हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क सतना। बीती देर रात को अमरपाटन थाना अंतर्गत सतना रोड पर तेज रफ्तार और बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई यह भीषण हादसा सड़क पर अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नादान टोला निवासी रोशनी साहू 55 वर्ष, इंद्रजीत साहू 32 वर्ष और गोरेलाल साहू 30 वर्ष बुधवार रात को बाइक क्रमांक द्वश्च 19 रूक्क 20 56 पर सवार होकर उचेहरा क्षेत्र के बाबूपुर में शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इस दौरान रात करीब 1:00 बजे जैसे ही सेमरा पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने की कोशिश में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार एक्सयूवी ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक्सयूवी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद एक्सयूवी सवार मौके पर ही गाड़ी छोड़ कर भाग निकले। कुछ देर बाद जब रास्ते से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने डायल हंड्रेड पर फोन कर पुलिस को सूचना दी तो थाना प्रभारी ने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर बाइक सवारों को एंबुलेंस से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा ,जहां डॉक्टरों ने देखते ही तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात में ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को उठवाकर कर थाने में खड़ा करा दिया।
एक साथ उठी तीन अर्थियां
मृतकों के पास मिले पहचान पत्र व मोबाइल के जरिए परिजन को खबर दी गई ,जिनके आने पर गुरुवार सुबह पंचनामा बनाने के बाद लाशों के पोस्टमार्टम कराए गए। वहीं इस घटना ने मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है एक ही परिवार से 3 अर्थियां जब शमशान के लिए निकली तो परिजन व रिश्तेदारों के साथ मोहल्ले के लोगों की भी आंखें नम हो गईं।
नई है एक्सयूवी
बाइक सवार चाचा भतीजों की काल बनी एक्सयूवी एकदम नई है दिल पर टम्परेरी नंबर लिखा है, आरटीओ के रिकॉर्ड में इस .नंबर की कोई जानकारी अभी उपलब्ध ऐसे में पुलिस ने चेचिस इंजन नंबर के आधार पर वाहन मालिक की जानकारी जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि जैसे ही नाम-पता सामने आता है तो मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


Created On :   26 April 2018 1:24 PM IST