टंकी की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की मौत, एक घायल

Three laborers die during to clean the water tank at Thane
टंकी की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की मौत, एक घायल
टंकी की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की मौत, एक घायल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के मीरारोड इलाके में टंकी की सफाई करने जमीन में उतरे तीन सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति जख्मी है। हादसा शांतिगार्डन के पास स्थित मलनिस्सारण केंद्र में हुआ। अंदाजा है कि जहरीली गैस की चपेट में आने से मजदूरों की जान गई।

दरअसल इलाके में स्थित टंकी लंबे समय से बंद पड़ी थी। जिसके चलते इसमें गैस जमा हो गई थी। बुधवार दोपहर दो बजे के करीब एक मजदूर टंकी की सफाई करने नीचे उतरा लेकिन सांस लेने में तकलीफ की शिकायत करते हुए वहीं गिर पड़ा। इसके बाद उसे बाहर निकालने के लिए दो और मजदूर टंकी में उतरे, लेकिन वे भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान मुजफ्फर मोहलिक, रफीक मंडल और मफीजूल के तौर पर की गई है। इसके अलावा आफतार मुल्ला नाम का एक मजदूर जख्मी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। 

 

Created On :   17 Jan 2019 4:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story