- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- तीन लााख रू. मूल्य का साढ़े 6 हजार...
तीन लााख रू. मूल्य का साढ़े 6 हजार लीटर महुआ लाहन नष्ट किया
डिजिटल डेस्क सिवनी । आबकारी विभाग ने यहां तीन लााख रू. मूल्य का साढ़े 6 हजार लीटर महुआ लाहन नष्ट कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है । इस संबंध में विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आज कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग के आदेश के पालन में जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशानुसार आबकारी अमले द्वारा उत्तर वृत के बरघाट क्षेत्र के मंडी, जेवनारा और मोहगांव में जंगल एवं नाले किनारे दबिश कार्य कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के अन्तर्गत 05 आपराधिक प्रकरण पन्जीबद्ध किये गए जिसमें कुल 55 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई और 6450 लीटर महुआ लाहन बरामद कर लाहन सैम्पल निकालकर शेष महुआ लाहन निर्मूल्य होने से मौके पर नष्ट किया गया। हाथ भट्टी मदिरा एवं लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 330750/- है । कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी उत्तर प्रमोद धुर्वे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे, आबकारी उपनिरीक्षक राजेश सिंघल, आबकारी आरक्षक लेखसिंह तेकाम, सुरेन्द्र तिवारी, आनन्द मरावी, व्यासनारायण शर्मा, संतराम मरावी, के•के• गुप्ता, सेवकराम भलावी तथा मुकेश अहिरवार, विशाल राव चौबितकर एवं अनिल विश्वकर्मा उपस्थित रहे ।
Created On :   29 Sept 2021 7:02 PM IST