- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- तीन सदस्यीय टीम करेगी गर्भस्थ, शिशु...
तीन सदस्यीय टीम करेगी गर्भस्थ, शिशु के मौत के मामले की जांच

डिजिटल डेस्क, सतना। जिला अस्पताल में गर्भस्थ शिशु की मौत के मामले की जांच के लिए सिविल सर्जन डॉ.रेखा त्रिपाठी ने 3 सदस्यीय टीम गठित कर 73 घंटे में जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं। टीम में शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ.सुनील कारखुर, गायनिक डिपार्टमेंट की प्रभारी डॉ.माया पाण्डेय और अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. शरद द्विवेदी को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि परिजन खुशबू पति आशीष ताम्रकार निवासी उचेहरा को 18 मई को रात 8 बजे सीएचसी उचेहरा लेकर पहुंचे। वहां से परिजन की जिद पर डॉक्टर ने प्रसूता को जिला अस्पताल रेफर किया था। जिला अस्पताल में रात 11 से सुबह 5 बजे के बीच किसी डॉक्टर ने खुशबू को नहीं देखा था। सुबह साढ़े 5 बजे प्रसव के दौरान मृत नवजात पैदा हुआ था। इसके बाद परिजन से अस्पताल प्रबंधन और पुलिस से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
प्रसूता से मांगे पैसे, जांच टीम गठित-
सीएस डॉ.रेखा त्रिपाठी ने बताया कि लेबररूम में 6 मई को प्रसव के दौरान परिजन से पैसे मांगने के एक अन्य मामले में भी जांच टीम गठित की गई है। इस टीम में डॉ.सुनील कारखुर, आरएओ डॉ.अमर सिंह और डॉ.देवेन्द्र सिंह को शामिल किया गया है।
Created On :   21 May 2022 2:31 PM IST












