- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ट्रक हादसे में परिवार के तीन लोगों...
ट्रक हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत, मासूम जख्मी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के डोंबिवली इलाके में हुए एक दर्दनाक हादसे में ट्रक से टक्कर लगने के चलते स्कूटर पर सवार पति-पत्नी और उनकी चार साल की बेटी की मौत हो गई है। हादसे में दंपति का पांच साल का बेटा भी जख्मी है लेकिन उसे ज्यादा गंभीर गंभीर चोट नहीं आई है। मानपाडा पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे का शिकार हुए गणेश चौधरी मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब अपनी पत्नी उर्मिला, चार साल की बेटी हंसिका और पांच साल के बेटे देवांश के साथ कल्याण से डोंबिवली जा रहे थे। चारों एक ही स्कूटर पर सवार थे।
कल्याण शील रोड पर खंबालपाडा के पास उनके स्कूटर के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक आ गया। चौधरी ने ट्रक को जाने के लिए रास्ता देने की कोशिश की लेकिन इसी बीच वे लड़खड़ा गए और स्कूटर का हैंडल ट्रक में फंस गया। चौधरी, उर्मिला और आगे की तरफ खड़ी हंसिका ट्रक की ओर गिरे और तीनों पर से उसका पहिया गुजर गया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। माता-पिता के बीच में बैठा देवांश ट्रक से धक्का लगने के चलते स्कूटर के साथ दूसरी तरफ गिरा जिससे उसे चोट तो लगी लेकिन जान बच गई। देवांश का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   3 Dec 2019 7:37 PM IST