बैंक गारंटी में लापरवाही पर डीएमओ समेत तीन अधिकारी सस्पेंड 

Three officers including DMO suspended for negligence in bank guarantee
बैंक गारंटी में लापरवाही पर डीएमओ समेत तीन अधिकारी सस्पेंड 
मामला विपणन संघ का बैंक गारंटी में लापरवाही पर डीएमओ समेत तीन अधिकारी सस्पेंड 

 डिजिटल डेस्क  सिवनी । विपणन संघ में नियम विपरीत हुए काम को लेकर डीएमओ समेत तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। देर शाम मिले विभागीय आदेश पर हड़कंप मच गया है। मामला मिलर्स द्वारा दिए गए बैंक गारंटी के चेकों को समय पर नवीनीकरण न करने को लेकर जुड़ा हुआ है ।
यह है मामला 
जानकारी के अनुसार नरेला को ओपन कैप से करीब 8500 क्विंटल धान बगैर आरओ के दे दी गई थी। इस मामले में 2 सदस्यों की टीम ने जांच की। जांच में पाया गया कि बगैर आरओ के धान दी गई ।और जिस मिलर्स द्वारा चेक जमा किए गए थे उसका नवीनीकरण नहीं किया ।इस मामले में क्षेत्र सहायक राहुल वाडिया, लेखापाल दीपक साहू और डीएमओ शिशिर शिन्हा को सस्पेंड करते हुए जबलपुर अटैच किया है।
 

Created On :   14 Sept 2021 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story