- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सड़क हादसों में महिला समेत 3 की...
सड़क हादसों में महिला समेत 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, सतना। शहर क्षेत्र में हुई 4 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक मासूम बच्ची और एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने सभी मामलों में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में लिया गया है।
पत्नी की मौत, पति गंभीर
कोलगवां थाना अंतर्गत माधवगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई, वहीं पति की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक सतरी निवासी रामनरेश 50 वर्ष अपनी पत्नी राजकुमारी 45 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर बुधवार दोपहर को सतना की तरफ आ रहे थे। कृपालपुर मोड़ पर पीछे से आए ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों को गंभीर चोट आने पर स्थानीय लोगों ने आगे बढ़कर मदद करते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां एक घंटे तक उपचार के बाद राजकुमारी ने दम तोड़ दिया। वहीं ट्रक व चालक को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
बेकाबू बस की चपेट में आए पिता-पुत्र
इसी जगह पर ठीक पांच घंटे बाद तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि माधवगढ़ निवासी रामनरेश गुप्ता 52 वर्ष हमेशा की तरह स्कूल बस उताकर 13 वर्षीय बेटे दीपक को बाइक पर बैठाकर सड़क पार करने लगे। तभी रीवा की तरफ से आ रही बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक को टक्कर मारते हुए बाइक को चपेट में ले लिया और सड़क से उतरकर झाडिय़ों में फंस गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से तुरंत जिला अस्पताल रवाना कर दिया। इस हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं थीं पर कोई भी अस्पताल नहीं आया।
ट्रक ने मासूम बच्ची को रौंदा, मौत
उचेहरा थाना अंतर्गत बसहा टोला के पास सड़क पार कर रही बालिका को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम वार्ड 14 निवासी दशरथ कुशवाहा की 5 वर्षीय पुत्री मनु सड़क की दूसरी तरफ संचालित किराना दुकान से कुछ सामान लेने जा रही थी। तभी मैहर की तरफ से आए ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने बालिका को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं कुछ बाइक सवारों ने घटनास्थल से भागे ट्रक को रेलवे गेट के पास रोककर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
बाइक व जीप की भिड़ंत, एक मृत
उचेहरा थाना क्षेत्र में ही सोमवार सुबह जीप और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि कटरा बाजार मैहर निवासी समीर मंसूरी 20 वर्ष अपने दोस्त बादशाह खान 20 वर्ष पुरानी बस्ती के साथ बुधवार सुबह सतना से घर जा रहे थे। तभी कोरवारा मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार गामा तूफान से सीधी भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में समीर व बादशाह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। यहां पहुंचते ही समीर को मृत घोषित कर दिया गया वहीं दूसरे युवक को परिजन बिरला अस्पताल ले गए। पुलिस ने जीप को जब्त कर चालक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Created On :   20 July 2017 4:09 PM IST