- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मकान किराए की रकम गुमने पर घर से...
मकान किराए की रकम गुमने पर घर से डरकर भागीं थी तीन किशोरियाँ
पूरी रात खोजती रही पुलिस, सुबह स्टेडियम के पास घूमती मिलीं
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लार्डगंज थाना क्षेत्र में रहने वालीं 14 व 15 साल की दो बहनें अपनी एक सहेली को लेकर मकान किराया देने के लिए बैंक से 3 हजार रुपये निकालने गयीं और लौटते समय बैंक से निकाली गयी रकम गुम गयी। रकम गुमने के बाद तीनों ने परिजनों की डाँट से बचने के लिए घर न जाने की योजना बना ली। उधर किशोरियों के वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पूरे शहर की पुलिस रात भर उनकी खोज में जुटी रही और सुबह तीनों स्टेडियम के पास घूमती हुई मिलीं। जिन्हें थाने लाकर परिजनों के हवाले किया गया। लार्डगंज थाना क्षेत्र से 14 व 15 वर्ष की तीन लड़कियों के गायब होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने उनकी दस्तयाबी के निर्देश दिए थे। उसके बाद पूरे शहर के थानों की पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। रात्रि गश्त में तैनात सभी पेट्रोलिंग पार्टी, चीता मोबाइल व एफआरव्ही मोबाइलों को लड़कियों की पतासाजी के निर्देश दिए गये थे। वॉट्सएप से उनके फोटो आसपास के जिलों की पुलिस को भेजे गये वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, लॉज आदि स्थानों पर उनकी तलाश की गयी। सुबह 5 बजे के करीब लार्डगंज की चीता मोबाइल में तैनात आरक्षक चेतराम व मुन्नालाल को तीनों लड़कियाँ स्टेडियम गेट के पास दिखीं जिन्हें पकड़कर थाने ले गये और परिजनों को सूचित कर उनके सुपुर्द किया गया। पूछताछ के दौरान लड़कियों ने बताया कि किराए के रुपये गिरने के बाद उन्हें डर था कि घर पर डाँट पड़ेगी जिसके कारण वे घर नहीं जाना चाहती थीं।
Created On :   21 Jan 2021 3:49 PM IST