स्टेशन पर नशे में झूम रहे थे तीन युवक - जीआरपी ने पकड़ा निकले  लैपटॉप चोर 

Three youths were drunken at the station - GRP caught laptop thief
स्टेशन पर नशे में झूम रहे थे तीन युवक - जीआरपी ने पकड़ा निकले  लैपटॉप चोर 
स्टेशन पर नशे में झूम रहे थे तीन युवक - जीआरपी ने पकड़ा निकले  लैपटॉप चोर 

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 6 पर नशे में झूमते तीन युवकों को जीआरपी ने दबोच लिया, जब उनकी तलाशी ली गई तो उनमें से एक के बैग में चोरी का लैपटॉप मिला। जीआरपी थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया िक एसआई यदुवंश मिश्रा, आरएम झारिया और सुशील सिंह स्टेशन पर गश्त कर रहे थे, उसी समय प्लेटफॉर्म नं. 6 पर नशे में झूमते तीन युवक दिखाई दिए। जैसे ही उन्होंने युवकों को रोकना चाहा, उन्होंने दौड़ लगा दी, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जब एक युवक के कंधे पर टंगे बैग की तलाशी ली गई तो उसमें एक लैपटॉप मिला। पूछताछ में आरोपी सोनू राजपूत, हरीश विश्वकर्मा और अरशद ने इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्री का लैपटॉप चुराना स्वीकार किया।  श्री सिंह ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्री चेरीताल निवासी डॉ. मयंक सिंघई ने 10 दिसम्बर को लैपटॉप सहित बैग चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई और चोरी करने वाले युवकों का हुलिया भी बताया था।  रिपोर्ट के आधार पर जीआरपी की टीम स्टेशन पर जाँच अभियान चला रही थी, तभी तीनों युवक उनकी पकड़ में आ गए। आरोपियों से कई मामलों में पूछताछ की जा रही है। 

Created On :   16 Dec 2019 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story