मास्क न लगाने वाले विधायकों को करो बाहर, उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मांग 

Throw out MLAs who do not wear masks, demands of Deputy Chief Minister Ajit Pawar
मास्क न लगाने वाले विधायकों को करो बाहर, उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मांग 
विधानसभा मास्क न लगाने वाले विधायकों को करो बाहर, उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मांग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा के भीतर मंत्रियों, विधायकों द्वारा मास्क न पहनने पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कुछ अपवादों को छोड़ दें तो कोई मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अपील की कि कार्यवाही के दौरान जो मास्क का इस्तेमाल न करे उसे सदन से बाहर कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर के सदस्य 4-5 लाख लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कोरोना के मौजूदा संकट को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री भी बैठकें कर रहे हैं और उच्च स्तर पर देशभर में रात में लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा रहा है। दो दिनों से अधिवेशन चल रहा है और यहां कुछ लोगों को छोड़कर कोई मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। पूरा महाराष्ट्र यहां क्या चल रहा है यह देख रहा है। मैं बोलते समय भी मास्क का इस्तेमाल करता हूं लेकिन कुछ सदस्यों को अगर मास्क लगाकर बोलने में परेशानी होती है तो वे अपनी बात कहने के बाद फिर मास्क पहन लें। कुछ देशों में डेढ़ दिनों में कोरोना संक्रमण के दोगुने मामले सामने आ रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने आशंका जताई है कि विदेशों में इससे पांच लाख लोगों की मौत हो सकती है। पवार ने कहा कि कोरोना के एक और नए वेरियंट की जानकारी सामने आ रही है। इसलिए देश में भी परिस्थिति को गंभीरता से लेने की जरूरत है। मैं विपक्ष के नेता समेत सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मास्क पहने। इसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल ने सदस्यों से कहा कि वे मास्क का इस्तेमाल करें। जिन्हें इसे पहनकर बोलने में परेशानी हो रही है वे बोलने के लिए मास्क हटा ले लेकिन बाद में इसे फिर पहन लें।  
 

Created On :   23 Dec 2021 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story