जयपुर की पाँच सितारा होटल से पकड़ाया  ठग

Thugs caught in Jaipurs five-star hotel
जयपुर की पाँच सितारा होटल से पकड़ाया  ठग
जयपुर की पाँच सितारा होटल से पकड़ाया  ठग

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर पुलिस द्वारा जयपुर की पाँच सितारा होटल क्राउन प्लाजा से  पकड़कर लाए गए ठग से पूछताछ की जाने पर उसके द्वारा अब तक 56 लाख की ठगी करना कबूल किया गया है। आरोपी द्वारा मध्य प्रदेश, राजस्थान महाराष्ट्र एवं पंजाब के ठेकेदारों को पाइप सप्लाई के नाम पर एडवांस लेकर धोखाधड़ी की गयी थी। पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपी के पास से दो मोबाइल व फर्जी तरीके से बनाई गयी फर्म के दस्तावेज बरामद कर जाँच कर रही है।    सूत्रों के अनुसार अधारताल निवासी राजकुमार विश्वकर्मा ने थाने में एक लिखित शिकायत देकर बताया था की वह शासकीय ठेकेदार है। उसे कुंडम में मुख्यमंत्री नल-जल योजना का काम मिला था, इसमें लगने वाली सामग्री उसे स्वयं क्रय करके लगानी थी। इस कार्य के लिए विभाग द्वारा अनुमोदित कम्पनी के पाइप डीआई पाइप 100 एमएम, एचडीपीआई पाइप 90 एमएम एवं 100 एमएम के  लगाने थे। उसने इंडिया मार्ट वेबसाइट सर्च कर उक्त पाइप की उचित दाम में खरीदी हेतु सप्लायरों की जानकारी ली, सर्च करने पर उसे सप्लायरों के फोन नम्बरों की जानकारी प्राप्त हुई थी।  जिस पर उसने कृष्णा एग्रो ट्रेडर्स जयपुर के प्रोपराइटर गिरीराज शर्मा के मोबाइल नम्बर पर 25 अक्टूबर 2018 को बात की थी। उक्त पाइप मंगवाने के लिए  गिरीराज शर्मा द्वारा कुल रकम 12 लाख 44 हजार रुपये में से आधी पेमेंट 6 लाख रुपये 11 नवंबर 2018 को आरटीजीएस के माध्यम से गिरीराज शर्मा के खाते में जमा कराए गये थे। इसके बाद शेष बची रकम का भी भुगतान करवाकर 12 लाख 44 हजार की धोखाधड़ी की। पकड़े गए आरोपी गिरीराज शर्मा नेे अभी तक पूछताछ पर मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान के व्यापारियों के साथ लगभग 56 लाख रुपये की ठगी करने का खुलासा किया है।

Created On :   18 Feb 2020 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story