कांग्रेस नेत्री के साथ टीआई ने की अभद्रता, जमकर हुआ प्रदर्शन

कांग्रेस नेत्री के साथ टीआई ने की अभद्रता, जमकर हुआ प्रदर्शन


-डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कर रहे थे आंदोलन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस व बढ़ती महँगाई के विरोध में युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव आशिफ कुरैशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सदर पेंटीनाका चौक के पास प्रदर्शन कर विरोध जताया। युकां पदाधिकारियों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और कहा कि महँगाई के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है, इसके बाद भी केन्द्र और प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार को कोई चिंता नहीं है। हर दिन दाम बढ़ रहे हैं, रोजगार नहीं हैं, छोटे व्यापारी परेशान हैं, आपराधिक घटनाएँ भी बढ़ रही हैं। युकां ने इस दौरान तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान एक महिला नेत्री और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। कार्यक्रम में अभिषेक चिंटू चौकसे, आरिफ बेग, सौरभ गौतम, अमित मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Created On :   12 July 2021 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story