सिटी कोतवाली में टीआई ने  जेएसआई से जमा कराई सरकारी पिस्टल 

TI deposited government pistol from JSI in City Kotwali
सिटी कोतवाली में टीआई ने  जेएसआई से जमा कराई सरकारी पिस्टल 
सिटी कोतवाली में टीआई ने  जेएसआई से जमा कराई सरकारी पिस्टल 

 डिजिटल डेस्क सतना। सिंहपुर थाने के अंदर थाना प्रभारी की सर्विस रिवाल्वर से चोरी के एक संदेही की मौत और इससे उपजे आक्रोश के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के सवाल पर पुलिस अब अतिरिक्त सर्तकता बरत रही है। खासकर तनावपूर्ण स्थितियों में ड्यूटी के दौरान जेएसआई (जूनियर सब इंस्पेक्टर) को सर्विस रिवाल्वर या फिर पिस्टल देने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अफसरों की संजीदगी मंगलवार को यहां सिटी कोतवाली परिसर में उस वक्त सामने आई जब संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में सुरक्षा ड्यूटी के फॉलइन के दौरान टीआई अर्चना द्विवेदी ने एक जूनियर सब इंस्पेक्टर के होलेस्टर पर सरकारी पिस्टल देखी। उन्होंने जेएसआई को साफ हिदायत दी कि वह सर्विस पिस्टल को कोतवाली में जमा करा कर ड्यूटी पर जाएं। मौके पर मौजूद सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने भी जूनियर सब इंस्पेक्टर को निर्देश का पालन करने की हिदायत दी। 
 संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में थी गहमागहमी :---- 
उल्लेखनीय है, कानून व्यवस्था के लिहाज से मंगलवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन काफी संवेदनशील था। सिंहपुर कांड के सिलसिले में कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने धरना देने का एलान कर रखा था। यह दीगर बात है कि अचानक विधायक का रुख बदला और कलेक्ट्रेट में धरना देने जाने के बजाय उन्होंने दोपहर बाद अपने आवास पर आनन फानन में प्रेस कांफ्रेंस बुला ली। बावजूद इसके संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में मंगलवार को गहमागहमी रही। गरीब सेना,प्रजापति संघ , पिछड़ा वर्ग संगठन के अलावा तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ तथा  कृषि बिल के विरुद्ध भी धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने का सिलसिला दिन भर चला। 
चौतरफा तैनात था भारी पुलिस बल :-----------
मंगलवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में भारी गहमागहमी के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल का प्रबंध किया गया था। सीएसपी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में सुबह 11 बजे से ही फोर्स का जमावड़ा यहां सिटी कोतवाली परिसर में लगने लगा। लगभग एक घंटे तक पुलिस बल को लाइन अप करने का सिलिसिला चला और इसके बाद देखते ही देखते पुलिस बल ने समूचे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन की घेराबंदी कर ली।
 

Created On :   30 Sept 2020 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story