- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुलिस के खिलाफ टिक टॉक बनाना पड़ा...
पुलिस के खिलाफ टिक टॉक बनाना पड़ा मंहगा, दो युवक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई पुलिस को चुनौती देने वाला टिक टॉक वीडियो बनाने वाले डोंगरी के दो युवकों को अपनी हरकत के लिए हवालात की हवा खानी पड़ी। वीडियो में आरोपियों ने कहा था कि इलाके में डोंगरी पुलिस की नही बल्कि उनके जैसे लोगों की चलती है। लेकिन जब पुलिस दोनों तक पहुंची, तो उन्हें पुलिस की ताकत का एहसास हुआ और दोनों ने अपनी करतूत के लिए माफी मांगी। हसन खान नाम के मुख्य आरोपी और उसके साथी ने यह वीडियो बनाई थी। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस आरोपियों को उनके घर से पीटते हुए पुलिस स्टेशन लाई। इस दौरान भी किसी ने आरोपियों की पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस स्टेशन पहुच कर दोंनो ने अपनी हरकत के लिए माफी मांगी। इसका भी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। आरोपियों ने ऐसी हरकत दोबारा ना करने की बात कही इसके बाद दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस हिरासत में एजाज खान
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में गिरफ्तार अभिनेता एजाज खान को रविवार को बान्द्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 26 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। एजाज की वकील नाज़नीन खत्री ने अभिनेता को जमानत देने की मांग की की लेकिन अदालत ने एजाज के खिलाफ लगाई गई धाराओं को गैर जमानती बताते हुए उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया। उसे खार पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए के तहत दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया था।
Created On :   19 April 2020 7:19 PM IST