आईटीआई छात्र के पास बाघ की हड्डी बरामद

Tiger bone recovered from ITI student
आईटीआई छात्र के पास बाघ की हड्डी बरामद
अब तक पांच को किया गिरफ्तार आईटीआई छात्र के पास बाघ की हड्डी बरामद



डिजिटल डेस्क सिवनी। एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने बाघ की हड्डी के साथ आईटीआई के छात्र को गिरफ्तार किया है। वह पूर्व में पकड़े गए आरोपी का भतीजा है।खवासा में हुई कार्रवाई के बाद एक के बाद एक कड़ी आरोपियों की जुड़ते हुए मिल रही है। अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से बड़ी मात्रा में बाघ की हड्डियां जब्त की गई है। माना जा रहा है कि बड़े गिरोह तक  जल्द पहुंचा जा सकेगा।
ये है मामला
बनेरा गांव के रहने वाले कैलाश भलावी के पास से बाघ की रीढ़ की हड्डी जब्त की गई थी। उसी की निशानदेही पर उसका भतीजा 20 वर्षीय राहुल भलावी को पकड़ा। राहुल पारशिवनी में शासकीय आईटीआई में वैंडर ब्रांच से पढ़ाई रहा है। जांच टीम ने जब उसे पकड़ा तो पहले वह यह बताता रहा कि बाघ की हड्डी को दर्द की दवा में उपयोग कर लिया। हालांकि सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि उसका चाचा कैलाश उसे बाइक में यहां वहां घुमाते रहता था। बाद में उसने उसे बाघ की हड्डी दी थी।
और मिल रहे सबूत
जांच टीम को और भी अहम सुराग हाथ लग रहे हैं। छोटे से इस गिरोह से बड़े गिरोह के तार जुड़े होने की संभावना है। अब तक बालचंद, पिंडकापार नविासी रोशन उईके ओर नरबद सिंह के अलावा कैलाश और राहुल भलावा को पकड़ा जा चुका है।
इनका कहना है
मामले की जांच जारी है। जैसे-जैसे जानकारियां मिल रही हैं उसके आधार पर कार्रवाई हो रही है। अब तक पंाच आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
एसके जौहरी,एसडीओ, खवासा

Created On :   30 Aug 2021 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story