पेंच में टाइगर ने किया शावक का शिकार, नाखून, दांत, मंूछ के बाल सुरक्षित मिले

Tiger hunts cub in Pench, nails, teeth, hair of mustache found safe
पेंच में टाइगर ने किया शावक का शिकार, नाखून, दांत, मंूछ के बाल सुरक्षित मिले
जाँच में जुटा बन विभाग का अमला पेंच में टाइगर ने किया शावक का शिकार, नाखून, दांत, मंूछ के बाल सुरक्षित मिले

डिजिटल डेस्क सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व के मोगली अभ्यारण्य परिक्षेत्र में एक टाइगर द्वारा बाघ शावक का शिकार करने की घटना सामने आई है। रविवार की सुबह गश्ती दल ने मृत शावक का शव देखा, जिसके बाद वरिष्ठ अफसरों को सूचना दी गई। अफसरों की मौजूदगी में शव को जलाकर नष्ट करने की कार्रवाई की गई। इससे पूर्व फोरेंसिक जांच के लिए उसके सैंपल लिए गए। जिस क्षेत्र में शावक का शव पाया गया, वहां शनिवार को गश्ती दल द्वारा एक नर टाइगर की पूरे दिन मौजूदगी पाई गई थी।
घटना स्थल पर गहन जांच
जानकारी के अनुसार मोगली अभ्यारण परिक्षेत्र कुरई की बीट गण्डाटोला के कक्ष क्रमांक 644 में गश्ती दल ने बाघ शावक का शव देखा। सूचना मिलते ही मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त सिवनी एसएस उद्दे, डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह, अधीक्षक पेंच मोगली अभयारण्य आशीष पाण्डेय, परिक्षेत्र अधिकारी विलास डोंगरे, एनटीसीए प्रतिनिधि श्रीकांत चौधरी मौके पर पहुंचे। सबकी मौजूदगी में वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अखिलेश मिश्रा द्वारा शावक के शव का परीक्षण किया गया। डॉग स्क्वाड से घटना क्षेत्र की जांच कराई गई।
नाखून, दांत, मंूछ के बाल सुरक्षित मिले
मौके पर जांच में पाया गया कि शावक के शव के कंधे के नीचे के लगभग पूरे हिस्से को खाया जा चुका था। शव के समीप खून बहने के निशान थे। शावक की पूंछ एवं पिछले दोनों पैर मय नाखूनों के शव के पास ही थे एवं शावक के दोनों अगले पैर मय नाखूनों के शव के साथ जुड़े थे। वहीं दांत एवं मूंछों के बाल भी शव के साथ सुरक्षित थे। बताया गया कि एनटीसीए की एसओपी का पालन करते हुए शव को पूरी तरह जलाकर नष्ट किया गया।

Created On :   10 April 2022 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story