- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- महुआ बीनने गए युवक को बाघ ने मारा
महुआ बीनने गए युवक को बाघ ने मारा
डिजिटल डेस्क सिवनी। अरी बफर एरिया के करकोटी के जंगल में शनिवार को महुआ बीनने गए युवक पर बाघ ने हमला कर उसे मार डाला। घटना की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए और आक्रोश जाहिर किया। काफी देर तक तक लाश उठाने नहीं दी। हालंाकि पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसी तरह समझाइश देकर लाश को उठाकर पीएम के लिए ले जाया गया।
ये है घटना
करकोटी निवासी श्याम पिता सुकूल उईके(35) शनिवार को महुआ बीनने जंगल गया था। दोपहर तक उसके न आने पर परिजनों ने तलाश की तो उसका शव छत विछत अवस्था में पड़ा मिला। घटना की जानकारी वन अमले को मिलने के बाद वह घटना स्थल पर पहुंचा। इस दौरान बाघ कुछ ही दूरी पर बैठा मिला। हालांकि बाद में भीड़ को देख वह दूसरी और चले गया।
तत्काल दी सहायता
घटना के बाद वन विभाग की ओर से श्याम के अंत्येष्टि के लिए परिजनों को 20 हजार नकद दिए गए जबकि शेष 3.80 लाख रुपए का मुआवजा प्रकरण तैयार किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि श्याम की पत्नी को वन विभाग में नौकरी दी जाए। इस मामले में सीसीएफ एसएस उद्दे का कहना है कि महुआ बीनने के दौरान बाघ ने हमला किया था। जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा। ज्ञात हो कि गर्मी की शुरुआत होते ही महुआ बीनने का काम तेजी से चल रहा है। पूर्व में भी महुआ बीनने के दौरान बाघ और तेंदुए के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं।
Created On :   2 April 2022 10:55 PM IST