- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- करंट लगने से बाघ की मौत, एक आरोपी...
करंट लगने से बाघ की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार - खवासा रेंज के पिंडरईबुट्टे गांव की घटना

डिजिटल डेस्क सिवनी । खवासा रेंज के पिंडरई बुट्टे गांव के जंगल में एक आदिवासी द्वारा अपने खेत पर जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गए बिजली के तार में फंसकर एक बाघ की मौत हो गई । पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । गौरतलब है कि खवासा रेंज के पिंडरई बुट्टे गांव के जंगल में गत शाम इसी बाघ का शव मिला था। पहली नजर में ही अधिकारियों ने समझ लिया था कि बाघ की मौत करंट लगने से हुई है। ज्ञात हो कि शुक्रवार की शाम को पिंडरई बुट्टे के वन कक्ष क्रमांक पीएफ 257 में बाघ का शव मिला था। घटना के बाद विभागीय अमले ने छानबीन तो एक आरोपी पकड़ में आया।
खेत की सुरक्षा के लिए लगाए थे तार
डीएफओ पीपी टिटारे ने बताया कि कुरई के सावरीरीठ निवासी 22 वर्षीय मिथलेश पिता देवराम भलावी ने अपने खेत में लगी फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों ओर करंट फैलाया था। उसके पास से लकड़ी के खूंट और जीआई तार जब्त किए गए हैं।
डॉग स्क्वॉड ने पकड़ा
घटना के बाद डॉग स्क्वॉड की मदद ली गई। जहां बाघ का शव पड़ा था वहां से करीब डेढ़ किमी दूर मिथलेश अपने खेत के पास झोपड़ी में रहता था। बाघ के मुंह में करंट से जलने के निशान मिले थे जिसके आधार पर यह साबित हुआ कि मौत करंट लगने की वजह से हुई है। चूंकि बाघ के सभी अंग सुरक्षित मिले।
Created On :   19 Dec 2020 5:48 PM IST