बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत - शरीर में पाए गए गहरे घाव

Tiger killed in Bandhavgarh Tiger Reserve - deep wounds found in body
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत - शरीर में पाए गए गहरे घाव
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत - शरीर में पाए गए गहरे घाव

डिजिटल डेस्क उमरिया । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी परिक्षेत्र की रोहनिया बीट में एक बाघिन का शव पाया गया है । बाघिन के शरीर पर गहरे घाव पाए गए हैं अनुमान है कि किसी बाघ से हुई लड़ाई में उसकी जान गई है । पार्क सूत्रों के अनुसार दिनांक 30 मार्च को रात्रि मगधी परिक्षेत्र की रोहनिया बीट में रात्रि एक बाघिन का शव मिला। शव का परीक्षण दिनांक 31 मार्च को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, एनटीसीए के प्रतिनिधि और अन्य वन अधिकारियों की उपस्थिति में सहायक वन्य जीव शल्यज्ञ नितिन गुप्ता द्वारा शव परीक्षण कर सैंपल लिए गए। इसके पूर्व स्निफर डॉग की सहायता से शव के आसपास परीक्षण कराया  गया जिसमे  500 मीटर दूर एक नर बाघ प्रत्यक्ष देखा गया। शव के आसपास भी नर बाघ के पग मार्क मिले। बाघिन के गले और कंधे पर आपसी लड़ाई के फलस्वरूप घाव के निशान देखे गए। प्राथमिक रूप से आपसी लड़ाई में बाघिन की मृत्यु होना प्रतीत होता है।शव के आसपास कोई अग्नि दुर्घटना होना नहीं पाया गया। बाघिन की आयु लगभग 13 वर्ष होने का अनुमान लगाया गया
 

Created On :   1 April 2021 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story