मां से अलग होकर नई टेरिटरी की तलाश में बाघ

Tiger separated from his mother in search of new territory
मां से अलग होकर नई टेरिटरी की तलाश में बाघ
मां से अलग होकर नई टेरिटरी की तलाश में बाघ


डिजिटल डेस्क कटनी/बरही। बरही क्षेत्र के बाद भैसवाही और फिर सरसवाही के जंगल में घूमने वाले नर बाघ को रेस्क्यू करते हुए रविवार को संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र भेज दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। खासतौर पर शहर के समीप ग्रामीण क्षेत्रों में फिर से रौनक लौट गई। बाघ के पकडऩे की खबर के बाद लोगों की दिनचर्या पटरी पर उतर गई। लोग बगैर भय के अपने घरो से देर शाम होने के बाद भी निकले, इसके साथ बाजार से देरी भी लौटे।  इसके साथ ही इस अज्ञात बाघ की पहचान भी कर ली गई है। झिरिया रोपनी में 1 मादा बाघ की 4
संतानों में से एक शावक वर्ष 2018 में कुएं में गिर कर घायल हो गया था जिसे रेस्क्यू कर मुकुंदपुर ले जाया गया। शेष शावकों में से वयस्क हो रहा उक्त नर बाघ अपनी मां से अलग होकर नई टेरिटरी की तलाश में घूम रहा था। पहले बाघ की दहशत बरही क्षेत्र में रही। विजयराघगवढ़ क्षेत्र में बाघ ने महिला का शिकार भी किया था। इसके बाद एक ग्रामीण पर भी झपट्टा बोला था। शहर के नजदीक बाघ के पहुंचने पर वन विभाग के अधिकारियों के कान खड़े हुए और इसके लिए भोपाल के अधिकारियों को जानकारी देते हुए रेस्क्यू करने की बात कही। मामले की संवदेनशीलता को देखने के बाद अधिकारी रेस्क्यू करते हुए बाघ को सुरक्षित पकड़े।

Created On :   9 March 2020 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story