धारकुण्डी में दिखा बाघ का जोड़ा-पुलिस ने कराई आधे घंटे के लिए की आवाजाही बंद

धारकुण्डी में दिखा बाघ का जोड़ा-पुलिस ने कराई आधे घंटे के लिए की आवाजाही बंद

डिजिटल डेस्क सतना। धारकुण्डी के रास्ते में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बाघ को जोड़ा दिखने से पुलिस ने करीब आधा घंटा के लिए लोगों के आने-जाने में पाबंदी लगा दी। हुआ यूं कि धारकुण्डी स्थित परमहंस आश्रम में एक आयोजन के सिलसिले श्रद्धालुओं का रात से ही आना-जाना शुरू हो गया था। कोई दोपहिया वाहन से जा रहा था तो कोई चार पहिया वाहन से। रात में ही राहगीरों ने देखा कि बाघ का जोड़ा सड़क किनारे चहलकदमी कर रहा था। दो-दो बाघ देखकर लोगों की घिग्घी बंध गई। इस बीच किसी ने धारकुण्डी थाना फोन किया। थाना प्रभारी विक्रम पाठक अपने दल-बल के साथ पेट्रोलिंग पर थे।
 

Created On :   17 Feb 2020 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story