गांव के तालाब के समीप दिखा बाघ -भैंसवाही, हरदुआ, टिकरिया एवं संगवारा में दहशत

Tiger spotted near village pond - Panic in Buffalo, Hardua, Tikaria and Sangwara
गांव के तालाब के समीप दिखा बाघ -भैंसवाही, हरदुआ, टिकरिया एवं संगवारा में दहशत
गांव के तालाब के समीप दिखा बाघ -भैंसवाही, हरदुआ, टिकरिया एवं संगवारा में दहशत

डिजिटल डेस्क कटनी । विजयराघवगढ़ तहसील के भैंसवाही सहित आसपास के आधा दर्जन गांवों में पिछले एक पखवाड़े से बाघ की दहशत है। दिन भर वन विभाग को चकमा देने के बाद शाम को भैंसवाही गांव में तालाब के समीप बाघ सभी लोगों को नजर आया। वहीं दो शावकों के साथ बाघिन के घुंसुर टिकरिया में लाइव होने की खबर है। यहां लोगों ने नदी किनारे बाघ के पगमार्क भी देखे। रपरा हार में बाघ के नजर आने पर खेत में काम कर रहे दो लोग जान बचाने पेड़ पर चढ़ गए। पेड़ पर चढ़ कर ही ग्रामीणों ने मोबाइल से गांव में अपने परिचितों का सूचना दी। तब तक बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और शोरगुल सुनकर बाघ जंगल की ओर चला गया। बताया गया है कि ईश्वरदीन साहू एक मजदूर के साथ गेहूं की फसल में पानी चला रहे थे, उसी दौरान उसे खेत में कुछ दूरी पर बाघ को बैठे देखा तो दोनों बाघ से बचने पेड़ पर चढ़ गए थे।
तालाब के समीप चहल-कदमी
विजयराघवगढ़ क्षेत्र में दिनभर बाघ की तलाश वन विभाग के अधिकारी करते रहे। दोपहर से लेकर शाम तक बाघ और अफसरों के बीच लुका-छिपी का खेल रहा। अंधेरा होने पर तालाब के समीप बाघ दिखाई दिया। ग्रामीण पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि अचानक बाघ आ जाने से ग्रामीण घरों में दुबक गए।
आशियाना बनाने कर रहा प्रयास वन विभाग के सूत्रों के अनुसार भैंसवाही क्षेत्र में घूूम रहा बाघ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से भटक आया होगा और इस क्षेत्र में अपना आशियाना बनाने का प्रयास कर रहा है। बताया जाता है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में वृद्धि के कारण अक्सर ऐसी स्थितियां बनती हैं जब वहां से भागकर बाघ  सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश कर जाते हैं। पिछले दिनों खितौली के समीप पिपरिया कला में एक बाघ शावक खेत में बने कुआं में गिर गया था। जो मुकुंदपुर (रीवा) का होकर रह गया। एक पखवाड़े पहले तक ढीमरखेड़ा में क्षेत्र में भी बाघ का मूवमेंट देखा गया था।
खाक छान रहा वन विभाग
एक ओर कभी दिन तो कभी रात में टाइगर को घूमते लोग देख रहे हैं तो दूसरी ओर वन विभाग को उसकी छाया भी देखने नहीं मिल रही है। मंगलवार को भी एसडीएम, तहसीलदार एवं वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों द्वारा बताए स्थान पर टाइगर की सूचना पर सर्चिंग की। खुरसीटोला से घुंसुर टिकरिया के बीच लोगों ने एक बाघिन के दो शावकों के साथ घूमने की बात टीम को बताई। महानदी के किनारे बाघ के पगमार्क भी देखे गए।  वन विभाग की टीम ने उन मजदूरों से भी पूछताछ की, जो बाघ की दहशत से पेड़ पर चढ़ गए थे।
 

Created On :   19 Feb 2020 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story