- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- कंडीपार-कोहका में टाइगर की दहशत, दो...
कंडीपार-कोहका में टाइगर की दहशत, दो मवेशियों का किया शिकार
डिजिटल डेस्क सिवनी। जिले के उगली क्षेत्र में बाघ द्वारा एक महिला व एक 12 साल के बच्चे का शिकार करने के बाद से मची दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही, वहीं अब शहर से लगे कंडीपार-कोहका में टाइगर ने दहशत फैला दी है। कंडीपार के पास टाइगर लगातार मूवमेंट कर रहा है, वहीं उसने दो मवेशियों को अपना शिकार भी बना लिया है। यहां वन अमला टाइगर देखे जाने के बाद हरकत में आ गया है और लोगों को सचेत करने की कवायद की जा रही है।
15 दिन से मूवमेंट-
बंडोल रेंज अंतर्गत आने वाले शहर से लगे कंडीपार के पास झीलपिपरिया रोड स्थित जंगल में टाइगर की मूवमेंट लगभग 15 दिन से होने की जानकारी वन अमले ने दी है। ग्रामीणों में टाइगर द्वारा दो मवेशियों का शिकार किए जाने के बाद से दहशत का आलम है। वन अमला ग्रामीणों को सुबह-सुबह व शाम के बाद अकेले न निकलने व जंगल की ओर न जाने की सलाह दे रहा है। मवेशियों को जंगल की ओर न ले जाने के लिए कहा जा रहा है। वन अमले को क्षेत्र में कई जगह टाइगर के पगमार्क मिले हैं। पिछले साल भी इस इलाके में टाइगर ने मवेशियों का शिकार कर ग्रामीणों में दहशत फैला दी थी।
इनका कहना है-
कंडीपार-कोहका के पास जंगल में टाइगर मूवमेंट कर रहा है। उसकी मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। उसने मवेशियों को शिकार बनाया है। ग्रामीणों को सतर्क रहने व अकेले आना-जाना न करने की सलाह दी जा रही है। मवेशी जंगल की ओर न ले जाने को कहा जा रहा है।
- मनमोहन सिंह जाटव, रेंजर, बण्डोल रेंज
Created On :   5 Jan 2021 10:16 PM IST