- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- जवरी में नजर आया बाघ, दहशत में...
जवरी में नजर आया बाघ, दहशत में ग्रामीण
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. आमगांव तहसील मुख्यालय से मात्र पांच किलोमीटर दूर जवरी गांव में बाघ दिखाई देने से आसपास परिसर के गांवाें में दहशत का माहौल हैं। इसके पूर्व इस परिसर में बाघ दिखाई नहीं दिया है। ऐसे में 26 अक्टूबर की शाम को जवला गांव के खेत परिसर से निकलकर एक बाघ का सड़क पार करते हुए वीडियो गांव के एक युवक ने अपने मोबाइल में बनाया है। यह वीडियो देखने के बाद संपूर्ण परिसर मंे ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना आमगांव वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही 28 अक्टूबर की सुबह में वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी रवि भगत एवं कर्मचारियों ने यहां मौके पर पहुंचकर मोबाइल में बनाए वीडियो को देखकर यहां परिसर में बाघ की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन परिसर में बाघ कहीं नजर नहीं आया। फिर भी संभावित बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यहां परिसर में ऑटोमेटिक सेंसर वाले कैमरे लगा दिए है। कैमरा ट्रैप के जरिए अब इस क्षेत्र में नजर रखी जा रही हैं। इसके साथ ही पांच कर्मचारियों को यहां परिसर में डयूटी पर तैनात किया गया है। इस संबंध में आमगांव के वन परिक्षेत्र अधिकारी रवि भगत ने बताया कि वीडियो काफी दूरी से बनाया गया है। जिसके कारण फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि वीडियो में दिखाई दे रहा प्राणी बाघ है अथवा तेंदुआ। जमीन सूखी होने के कारण एवं खेतों में धान की फसल होने के कारण पगमार्क भी कहीं दिखाई नहीं पड़े। लेकिन यह बात स्पष्ट है कि यह वन्यजीव बाघ अथवा तेंदुआ प्रजाति में से ही है। इसके मद्देनजर वन विभाग अपनी कार्रवाई कर रहा हंै। यह वन्यप्राणी कौन है, इस पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप लगाया गया है। इस क्षेत्र में तेंदुए होने की संभावना है, लेकिन यदि यह वन्यप्राणी बाघ है तो यह किसी अन्य वनक्षेत्र से भटककर आने की संभावना हंै। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो में दिख रहा वन्यप्राणी 9 से 10 माह उम्र का हो सकता है। यह वन्यप्राणी किस प्रजाति का है, यह स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन आज एक से डेढ़ किलोमीटर परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें वन्यजीव कहीं दिखाई नहीं पड़ा।
दिन ढलने से पहले घर चले जाएं
रवि भगत, वन परिक्षेत्राधिकारी के मुताबिक वन विभाग द्वारा बाघ अथवा तेंदुए की परिसर में उपस्थिति के मद्देनजर नागरिकों से सतर्क रहने का आह्वान किया है। वन्यप्राणी की शाम के समय संभावित गतिविधियोें पर नजर रखने के लिए डेढ़ से दो किलोमीटर एरिया में कैमरा ट्रैप लगाया गया है। वन्यप्राणी बाघ है अथवा तेंदुआ यह स्पष्ट होना बाकी हैं, लेकिन वन्यप्राणी की उपस्थिति स्पष्ट हो चुकी हंै। इसलिए किसानों से देर शाम तक खेतों में न रूके एवं सूर्यास्त से पूर्व ही खेत परिसर से निकल जाए, ऐसा आह्वान किया गया है।
Created On :   29 Oct 2022 7:25 PM IST