ढुटेरा गांव के आसपास बाघिन सक्रिय , कर रही मवेशियों का शिकार,दहशत में ग्रामीण

Tigers active around Dhutera village, hunting cattle, villagers in panic
ढुटेरा गांव के आसपास बाघिन सक्रिय , कर रही मवेशियों का शिकार,दहशत में ग्रामीण
ढुटेरा गांव के आसपास बाघिन सक्रिय , कर रही मवेशियों का शिकार,दहशत में ग्रामीण

डिजिटल डेस्क सिवनी । केवलारी ब्लॉक के ढुटेरा गांव के जंगल में बाघिन के विचरण और उसके द्वारा किए जा रहे मवेशियों के शिकार की घटना को लेकर लोगों में दहशत है। लोगों का कहना है कि वन विभाग को जानकारी देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। हालात यह है कि  लोग जंगल की ओर नहीं जा रहे।
आठ मवेशियों का शिकार
लोगों के अनुसार बाघिन ने एक पखवाड़े में अब तक करीब आठ मवेशियों का शिकार कर दिया है। पशु मालिक चंद्रमोहन चौकसे, रामकुमार डेहरिया, सतीश डेहरिया, हरिप्रसाद अवधिया, जगन्नाथ रजक, शिवकुमार सेन ,दिलराज डेहरिया और सुखमन उइके को बड़ा नुकसान हुआ है। वन विभाग ने  अब तक सभी पशुओं पंचनामा बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
विभाग ने लगाए कैमरे
ढुटेरा गांव में बढ़ती घटना को लेकर वन विभाग ने कैमरे लगाए हैं।  इसमें बाघिन की पूरी घटना कैद भी हुई है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि सबसे ज्यादा खतरा रात में रहता है। लोगों का आना जाना रहता है। वहीं खेत में काम करने के लिए लोग आना जाना कर रहे हैं। ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। जहां पर हादसे हो रहे हैं उस क्षेत्र के किसानों में सबसे ज्यादा दहशत है।
 

Created On :   18 Dec 2020 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story