- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कड़ी सुरक्षा लांघ सागर बंगले तक...
कड़ी सुरक्षा लांघ सागर बंगले तक पहुंचे शिवसैनिक, शिंदे के खिलाफ की नारेबाजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बगावत कर पहले सूरत और फिर गुवाहाटी गए शिवसेना के एकनाथ शिंदे 10 दिनों बाद गुरूवार को मुंबई में दाखिल हुए तो केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ मुंबई पुलिस ने भी चाकचौबंद सुरक्षा के इंतजाम कर रखे थे। शिवसैनिकों के हंगामे की आशंका के चलते हवाई अड्डे से लेकर जिस रास्ते शिंदे गए वहां बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी शिवसैनिकों से अपील की थी कि वे बागी विधायकों के वापस लौटने पर किसी तरह की कानून व्यवस्था की समस्या न पैदा करें। इसके बावजूद जब शिंदे भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके सरकारी आवास सागर पर पहुंचे तो वहां कुछ शिवसैनिक पहुंच गए और उन्होंने शिंदे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
हालांकि पहले से ही यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थी। चौकस पुलिसकर्मियों ने नारेबाजी कर रहे शिवसैनिकों को तुरंत हिरासत में ले लिया। नारेबाजी कर रहे शिवसैनिकों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। इसके अलावा शिंदे समर्थक भी उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे और हवाई अड्डे से निकलने वाले रास्ते पर मौजूद थे। शिंदे और शिवसेना के दूसरे बागियों के खिलाफ उद्धव ठाकरे समर्थक शिवसैनिकों की नाराजगी को देखते हुए इस बात की आशंका थी कि महानगर में दोनों गुटों में भिड़ंत हो सकती है। इसलिए मुंबई पुलिस ने पहले से ही बड़ी संख्या में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर दिया था। इसके अलावा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से भी केंद्रीय सुरक्षा बलों के 2 हजार जवान महानगर में तैनात किए गए हैं।
Created On :   30 Jun 2022 8:43 PM IST