रेत माफिया पर कसा शिकंजा - 1 जेसीबी, 1 ट्रक एवं  टैक्टर जप्त

Tightening screws on sand mafia - 1 JCB, 1 truck and tractor seized
रेत माफिया पर कसा शिकंजा - 1 जेसीबी, 1 ट्रक एवं  टैक्टर जप्त
रेत माफिया पर कसा शिकंजा - 1 जेसीबी, 1 ट्रक एवं  टैक्टर जप्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना प्रभारी बेलखेडा निरूपा पाण्डे ने बताया कि  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि झांसी घाट मे जेसीबी मशीन से नर्मदा नदी की रेत का उत्खनन कर ट्रक मे भरा जा रहा है । सूचना पर हमराह स्टाफ को लेकर पहुंची झांसीघाट की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 8165 को रोककर चैक किया, जिसमें रेत भरी हुई थी । रॉयल्टी के सम्बंध मे पूछताछ करने पर चालक गोविंद मल्लाह निवासी झांसीघाट के द्वारा कोई कागजात पेश नहीं किये गये, घाट पर उत्खनन कर रही जे.सीबी मशीन के चालक राहुल पटेल से पूछताछ की गयी जिसने बताया कि नर्मदा नदी से रेत का उत्खनन कर ट्रक में लोड किया हॅूं, ट्रक एवं जेसीबी मशीन को जप्त किया गया।
इसी प्रकारग्राम झलोन घाट से जय सिंह लोधी अपने बिना नम्बर की टैक्टर ट्राली मे अवैध रेत बेलखेडा की ओर ले जा रहा है। सूचना पर तत्काल ग्राम झलोन मे दबिश दी, रात लगभग 1 बजे ग्राम पंचायत झलोन के पास एक टैक्टर टाली आती दिखी, जिसे रोककर चालक से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम जय सिंह लोधी उम्र 31 वर्ष निवासी झलोन बताया, ट्राली मे लोड रेत के सम्बंध मे पूछताछ करने पर झलोन घाट से लाना बताया, टैक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 2640 को जप्त किया गया।ट्रक, टैक्टर एवं जेसीबी मशीन को सुरक्षित थाने मे खडा करवाते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन खनिज विभाग को भेजा गया है।  
 

Created On :   12 Feb 2020 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story