- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 28 जनवरी तक हाईकोर्ट में सिर्फ तीन...
28 जनवरी तक हाईकोर्ट में सिर्फ तीन घंटे सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बांबे हाईकोर्ट ने अपने कार्य की अवधि सीमित कर ली है। मंगलवार से हाईकोर्ट में रोजाना सिर्फ तीन घंटे सुनवाई होगी और 28 जनवरी तक सिर्फ जरुरी मामले ही सुने जाएगे। वकीलों के संगठन बांबे बार काउंसिल की ओर से इस संबंध में जारी पत्र के मुताबिक 11 जनवरी से हाईकोर्ट के कामकाज की नई अवधि लागू होगी। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने भी नोटिस जारी कर साफ किया है कि 28 जनवरी तक सिर्फ जरुरी मामले ही सुने जाएगे। इससे पहले सोमवार को इस विषय को लेकर हाईकोर्ट की प्रसाशकीय कमेटी की एक बैठक भी ली गई। बैठक में तय किया गया कि 11 जनवरी से 28 जनवरी के बीच हाईकोर्ट में बिना किसी ब्रेक के रोजोना तीन घंटे सुनवाई होगी। यह निर्णय सिर्फ बांबे हाईकोर्ट तक सीमित रहेगा। वर्तमान में हाईकोर्ट की सभी खंडपीठों में मामलों की ऑनलाइन सुनवाई हो रही है।
Created On :   10 Jan 2022 8:17 PM IST