- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुलिस प्रताड़ना से तंग युवक ने की...
पुलिस प्रताड़ना से तंग युवक ने की आत्महत्या
By - Bhaskar Hindi |30 July 2021 2:28 PM IST
पुलिस प्रताड़ना से तंग युवक ने की आत्महत्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर । संजयनगर निवासी एक युवक ने आज पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली । विवेक नामक इस युवक के परिजनों ने खमरिया थाने के टीआई पर आरोप लगाया है कि विवेक के साथ पूरे परिवार को पुलिस लगातार परेशान कर रही थी। मृतक और उसके परिजनों को दिन दिन भर थाने मेें भूखा प्यासा बैठाकर रखा जाता था। रोज रोज की प्रताड़ना से तंग आकर आखिर आज विवेक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। आरोप है कि मृतक का एक दोस्त क्षेत्र की एक लड़की को भगाकर ले गया था इसी की कथित पूछताछ के लिए युवक को थाने में बैठाकर रखा जाता था। मृतक युवक के परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि टीआई को तत्काल सस्पेंड नहीं किया गया तो वे धरना आंदोलन करेंगे ।
Created On :   30 July 2021 6:48 PM IST
Tags
Next Story