तिरुपति मंदिर खुल सकता है तो अन्य मंदिर क्यों नहीं, दायर हुई एक और याचिका 

Tirupati temple can open, why not other temple, another petition filed
तिरुपति मंदिर खुल सकता है तो अन्य मंदिर क्यों नहीं, दायर हुई एक और याचिका 
तिरुपति मंदिर खुल सकता है तो अन्य मंदिर क्यों नहीं, दायर हुई एक और याचिका 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के बीच सुप्रसिद्ध तिरुपति मंदिर खोले जाने को आधार बना कर महाराष्ट्र में मंदिर खोलने को लेकर बांबे हाईकोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है। मंगलवार को हाईकोर्ट में एक गैरसरकारी संस्था की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा गया कि जब तिरुपति जैसे विशाल मंदिर को खोला जा सकता है तो अन्य मंदिर क्यों नहीं खुल सकते।

याचिका में आग्रह किया गया है कि राज्य सरकार को मंदिर खोलने के विषय में दिशा निर्देश बनाने के लिए कहा जाए। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की खंडपीठ के सामने अधिवक्ता दीपेश सिरोया ने कहा कि कोरोना के बावजूद तिरुपति जैसा विशाल मंदिर भक्तों के लिए खोला गया है तो सतर्कता व सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करने हुए यहां के मंदिर क्यों नहीं खोले जा सकते? याचिका पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने राज्य सरकार को इस मामले में अपना रुख़ स्पष्ट करने का निर्देश दिया। इससे पहले राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुम्भकोणी ने कहा कि राज्य सरकार ने एक अन्य खंडपीठ के सामने मंदिर खोलने पर असमर्थता जाहिर की है। लेकिन यह बात जैन मंदिर के संदर्भ में थी। 
 

Created On :   18 Aug 2020 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story