- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एक आवेदन पर सभी लाभ पाने 31 दिसंबर...
एक आवेदन पर सभी लाभ पाने 31 दिसंबर तक आवेदन करें किसान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ एक आवेदन पर पाने के लिए किसान महा-डीबीटी पोर्टल पर 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस महीने के आखिरी दिन तक प्राप्त सभी आवेदन लॉटरी के लिए पात्र माने जाएंगे। शुक्रवार को राज्य के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने किसानों से योजनाओं का लाभ पाने के लिए पोर्टल पर पंजीयन करने का आह्वान किया है। कृषि मंत्री ने बताया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ना आवश्यक होगा।
किसान आवेदन के लिए वेबसाइट
https://mahadbtmahait.gov.in/ पर जाकर किसान योजना विकल्प का चयन कर आवेदन कर सकते हैं। किसान मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, सामूदायिक सेवा केंद्र (सीएससी), ग्राम पंचायतों के संग्राम केंद्रों पर जाकर वेबसाइट के जरिए आवेदन भर सकेंगे। व्यक्तिगत लाभार्थी के रूप में पंजीयन कराने वाले किसानों को अपने आधार कार्ड नंबर को इस पोर्टल पर प्रमाणित करना पड़ेगा। जिनके पास आधार क्रमांक नहीं होगा, उन्हें पहले आधार पंजीयन केंद्रों पर जाकर कार्ड बनवाना होगा। इसके बाद आधार कार्ड नंबर को पोर्टल पर पंजीयन के बाद आवेदन किया जा सकेगा। पोर्टल पर प्राप्त आवेदन की ऑनलाइन लॉटरी, पूर्व सहमति, चयनित किए गए लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे अनुदान वितरित करने समेत सभी प्रक्रिया ऑनलाईन होगी।
जिला परिषद कार्यालय में बनेंगे महिला विकास भवन
प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रत्येक जिला परिषद कार्यालय इमारत में महिला विकास भवन बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराने को कहा है। जिन जिला परिषद कार्यालय की इमारतों में जगह नहीं होगी वहां जिला परिषद को महिला विकास भवन बनाने के लिए अलग से जगह उपलब्ध कराना होगा। शुक्रवार को सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार सामाजिक न्याय भवन की तर्ज पर हर जिले में महिला विकास भवन का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में बीते 27 फरवरी को उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था।
Created On :   18 Dec 2020 7:20 PM IST