- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लोन दिलाने दस्तावेज लिए और गबन के...
लोन दिलाने दस्तावेज लिए और गबन के मामले में फँसा दिया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जनसुनवाई के दौरान एसपी कार्यालय पहुँची रांझी क्षेत्र स्थित सुभाष नगर निवासी एक महिला सुषमा सिंह पति पंचम सिंह ने एसपी सिद्धार्थ बहुुगुणा को शिकायत देकर बताया कि उसके छोटे पुत्र करन ठाकुर को बैंक से लोन दिलाने का झाँसा देकर एक महिला और उसके बेटे ने उसे गबन के झूठे मामले में फँसा दिया है। वे लोग अब धमकी दे रहे हैं कि करन अपना जुर्म कबूल कर ले नहीं तो पूरे परिवार को जेल की सजा काटना पड़ेगी। पीडि़त महिला ने मामले में निष्पक्ष जाँच की माँग की है। शिकायत में बताया गया कि क्षेत्र में रहने वाली महिला और उसके बेटे ने पीडि़ता के घर आकर कहा कि उसके बेटे करन ठाकुर को लोन दिला देंगे। उसे परेशान नहीं होना पड़ेगा और लोन मिलने पर उसकी आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी। इसी तरह की शिकायत अधारताल निवासी श्रीमती आशा नायडू ने भी एक शिकायत देकर महिला व उसके बेटे व दो अन्य जिसमें एक बैंक कर्मी भी शामिल है के द्वारा जालसाजी कर बैंक में खाता खुलवाने व पुत्र सचिन नायडू को गबन के मामले में झूठा फँसाए जाने की शिकायत देकर जाँच की माँग की है।
Created On :   10 Feb 2021 3:51 PM IST