- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- To pay the debt, the woman made a robbery in her house
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्ज चुकाने के लिए महिला ने अपने घर में ही लगा दी सेंध, पति ने थाने में की थी शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नई मुंबई के कोपरखैरने इलाके में रहने वाले एक बिल्डर ने घर से चार लाख रुपये से ज्यादा कीमत के गहने और नकदी चोरी हो गए। बिल्डर ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। छानबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिले तो पुलिस ने बिल्डर की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने खुद गहने और पैसे चुराने की बात स्वीकार कर ली। उसने यह भी स्वीकार किया कि अपने पति को चोरी की फर्जी कहानी सुनाई थी।
महेंद्र वेता नाम के बिल्डर ने मामले की शिकायत कोपरखैरने पुलिस से की थी। शिकायत में उन्होंने बताया था 15 से 17 जून के बीच जब वे और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे तो किसी ने खिड़की में लगी लोहे की जाली टेढ़ी कर घर में रखे 4 लाख 7 हजार रुपए के गहने और नकदी चुरा लिए।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को किसी तरह के सबूत नहीं मिल रहे थे। घर के आस-पास सीसीटीवी भी लगे थे लेकिन उसमें भी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आ रही थी। आखिरकार परेशान पुलिस ने शिकायत करने वालों से दोबारा पूछताछ की। पुलिस के सवालों के जवाब देते समय शिकायतकर्ता की पत्नी के जवाब और हरकतें संदिग्ध लगने लगे। इसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने खुद गहने और नकदी चुराकर चोरी की फर्जी कहानी अपने पति को सुनाने की बात स्वीकार कर ली। महिला के मुताबिक उस पर 3 लाख रुपए का कर्ज था। इसे उतारने के लिए उसने कुछ कहने बेच दिए थे जबकि कुछ गिरवी रखे थे।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: घर के सामने से चोरी की मोटरसाइकिल पर घूमने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: चोरी का तेंदुपत्ता ले जा रहे आरोपी ने अधिकारियों के सामने अपनी ही मोटरसाइकिल में लगा दी आग - धमाके के जली
दैनिक भास्कर हिंदी: सप्ताह भर के अंदर स्टेन के घर 3 बार चोरी का प्रयास
दैनिक भास्कर हिंदी: रेत का अवैध परिवहन कर रहे 13 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े, पहली बार चोरी का भी केस हो रहा दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: विद्युत प्रवाहित ओचएचई तार चोरी करने वालों को आरपीएफ ने घेराबंदी किया गिरफ्तार