- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आज चुने जा रहे हैं स्टेट बार...
आज चुने जा रहे हैं स्टेट बार काउंसिल के 25 नए सदस्य

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र में वकीलों की शीर्ष संस्था स्टेट बार काउंसिल की नई कार्यकारिणी के 25 नए सदस्य शुक्रवार को चुने जा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होने वाले मतदान में प्रदेश के 56 हजार 758 अधिवक्ता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके कुल 145 में से नई कार्यकारिणी चुनेंगे। निष्पक्ष मतदान के लिए विशेष समिति के अध्यक्ष व महाधिवक्ता शशांक शेखर और पर्यवेक्षक जस्टिस केके त्रिवेदी व जस्टिस एचपी सिंह द्वारा निगरानी की जा रही है।
बार काउंसिल के सचिव और निर्वाचन अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार जबलपुर में 5710 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाता सूची के क्र.1 से 2000 तक के अधिवक्ता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सिल्वर जुबली हॉल में और मतदाता क्र. 2001 से 5710 तक के अधिवक्ता जिला न्यायालय परिसर के बहुउद्देशीय भवन में मतदान करेंगे। श्री दुबे ने बताया कि वोटिंग के दौरान अधिवक्ताओं को अपना परिचय पत्र साथ में रखना होगा, ताकि जरूरत पडऩे पर उनकी पहचान सुनिश्चित हो सके। श्री दुबे ने बताया कि 17 जनवरी को मतदान होने के बाद 18 जनवरी से प्रदेश के सभी जिलों से मतपेटियां आना शुरु हो जाएंगी। सभी मतपेटियों को बार काउंसिल में बने स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा और उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक पुलिस बल मतगणना समाप्त होने तक तैनात रहेगा।
निष्पक्ष चुनाव कराना ही प्राथमिकता
विशेष समिति के अध्यक्ष व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने कहा है कि 5 साल में होने वाले चुनावों को निष्पक्षता से कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव में किसी भी तरह की धांधली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
एजी का पत्र , मुकदमें न हों खारिज
वहीं, महाधिवक्ता शशांक शेखर ने चीफ जस्टिस एके मित्तल को पत्र भेजकर कहा है कि शुक्रवार को होने वाले चुनाव में अधिकांश अधिवक्ता व्यस्त रहेंगे। ऐसे में यदि कोई अधिवक्ता किसी मुकदमें में पैरवी के लिए नहीं पहुंच पाते हैं तो उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए।
Created On :   17 Jan 2020 1:11 PM IST