- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चतुर्थी पर आज घर घर विराजेे...
चतुर्थी पर आज घर घर विराजेे विघ्नहर्ता श्रीगणेश ,पंडालों में भी हुई स्थापना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी पर आज पंडालों एवं घरों में भगवान की मूर्ति स्थापना का क्रम पूर्वांह से ही प्रारंभ हो गया । दस दिन शहर में गणेशोत्सव की धूम रहेगी।भगवान गणेश जी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मध्यान्ह काल में, सोमवार, स्वाति नक्षत्र एवं सिंह लग्न में हुआ था। पं. रोहित दुबे ने बताया कि गणेश चतुर्थी शुक्रवार को चित्रा और स्वाति नक्षत्र के सुखद संयोग तथा तुला राशि के चंद्रमा में, रवि योग और राजयोग में शुभ फलदायी है। चतुर्थी तिथि 10 सितंबर को रात्रि 11:48 तक है। भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना का श्रेष्ठ समय मध्यान्ह काल है। पं. वासुदेव शास्त्री ने बताया कि चतुर्थी को चंद्रमा के दर्शन करना अहितकारी माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंद्र को देखने वाले पर झूठे आरोप लगते हैं।
Created On :   10 Sept 2021 1:52 PM IST